टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल होती है तो फिर भारतीय ‘WTC फाइनल 2025’ के लिए क्वालिफ़ाई करने में सफल हो जाएगी।
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शिकस्त के बाद अब टीम इंडिया के समर्थकों के चेहरों पर मायूसी साफ-तौर पर भी देखी जा रही है। इसी बीच अब खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर होंगे Team India के ये खिलाड़ी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उसकी कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। लेकिन रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है। रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा सरफराज खान और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है, अगर उसमें कुछ बदलाव किया जाता है तो फिर नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा की जगह पर साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। तो वहीं सरफराज खान की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय संभावित परिवर्तित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), हनुमा विहारी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए ट्रैवल रिजर्व
मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद।
इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली तो नहीं ले रहे संन्यास, लेकिन इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी