IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का शेड्यूल बीसीसीआई ने बहुत पहले जारी कर दिया था और अब तो आईपीएल भी शुरू हो चुका है. लेकिन अब आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है. पिछले सीजन की चैंपियन केकेआर के मुकाबले को शिफ्ट कर दिया गया है और अब ये मुकाबला इस दिन खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि केकेआर के साथ और किस टीम के मुकाबले की डेट शिफ्ट की गयी है.
IPL 2025: कोलकता और लखनऊ का मैच हुआ 8 अप्रैल को शिफ्ट
दरअसल कोलकता और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला 6 अप्रैल को खेला जाना था, लेकिन इस समय नवरात्रि और दुर्गा पूजा चल रही होगी। कोलकता में दुर्गा पूजा बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इसलिए कोलकता पुलिस ने इस मैच को सुरक्षा देने से असमर्थता जताई थी जिसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को ये जानकारी दी थी और इस मुकाबले की तारिख में बदलाव कर दिया गया है. अब ये मुकाबला 6 अप्रैल की जगह 8 अप्रैल को खेला जायेगा.
पिछले सीजन भी बदली गयी थी था कोलकता के मैच की तारीख
View this post on Instagram
पहले 6 अप्रैल को डबल हैडर होना था. इस दिन हैदराबाद और गुजरात के मैच के अलावा लखनऊ और कोलकता का मैच भी खेला जाना था. लेकिन अब कोलकता वाले मुकाबले को 8 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 3:30 बजे से खेला जायेगा. 8 अप्रैल को पहले एक ही मुकाबला होना था लेकिन अब दो मुकाबले खेले जायेंगे. इसके पिछले साल भी कोलकता का मुकाबला दुर्गा पूजा की वजह से रिशेड्यूल किया गया था.
पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर हैं लखनऊ
कोलकता की टीम ने अभी तक इस आईपीएल में दो मुकाबले खेल लिए है और उसमें एक मुकाबले में जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वो अभी पॉइंट्स टेबल में छटवें पायदान पर है. जबकि लखनऊ ने भी अभी दो मुकाबले खेले है उसमें वो भी एक मैच जीते है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है जिसेक चलते वो अभी दूसरे पायदान पर है. आरसीबी की टीम इस समय दो में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है.