Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से मुख्य कोच के पद की कुर्सी संभाली है, तब से भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब से कुर्सी संभाली है, टीम इंडिया (Team India) में कई सारे खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। खासतौर से टीम इंडिया के टी20 टीम में गंभीर (Gautam Gambhir) नए खिलाड़ियों की बेंच तैयार कर रहे हैं।

Gautam Gambhir अंतिम दो टी20 में इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल

अंतिम 2 टी20 के लिए भारत की टीम में हुए बड़े फेरबदल, अगरकर-गंभीर ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका 1

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता टीम इंडिया में भारत बनाम बांग्लादेश के आखिरी दो टी20आई मैचों में टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। वहीं, सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में तिलक वर्मा को शामिल किया जा सकता है।

तिलक वर्मा को मिल सकता है टी20 मैच में मौका

भारत बनाम बांग्लादेश की बीच खेले जाने वाले दूसरे और तीसरे टी20 मैच मेंं टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। तिलक वर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल किया गया था। शिवम दुबे चोटिल हो गए थे। ऐसे में बांग्लादेश टी20आई सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था।

तिलक वर्मा बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के अगले युवराज सिंह

तिलक वर्मा को भारतीय क्रिकेट के अगले युवराज सिंह बन सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच कई समानताएं हैं। तिलक वर्मा का बल्लेबाजी स्टाइल युवराज सिंह की तरह ही आक्रामक और आकर्षक है। उनकी शॉट्स में वो फ्लेयर है जो युवराज की बल्लेबाजी को खास बनाता था। वो तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ सहजता से खेलते हैं, जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर के लिए जरूरी गुण है। इसके साथ तिलक वर्मा युवराज सिंह की तरह गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में उन्हें अगर टीम में नियमित मौके मिलते हैं और गेंदबाजी में भी मौके मिलते हैं तो टीम इंडिया के लिए अगले युवराज सिंह बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:IND vs BAN: बांग्लादेश में 4 तो टीम इंडिया में हुए 3 बड़े बदलाव, दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 घोषित