MI : इस आईपीएल सीजन कई टीमें अब तक मजबूत स्थिति में दिख रही है, तो कई टीमों के हाथ सिर्फ हार ही लग रही है. हार लगने वाली टीमों में एक ऐसी टीम शामिल है जिसके नाम पहले से ही पांच आईपीएल ट्रॉफी है. जी हां हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस की. मुंबई इंडियन का ये सीजन अब तक अच्छा नहीं जा रहा है. मुंबई ने दो मुकाबले खेले और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा.
वहीं अब इस कारवां को आगे बढ़ाते हुए मुंबई अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करने जा रही है. कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में मुंबई ने तीन खिलाड़ियों को टीम से निकला है, तो वही एक यंग खिलाड़ी का डेब्यू भी होने जा रहा है.
निकाले गए ये खिलाड़ी
अगले मुकाबले में बड़ा बदलाव करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम कुछ खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाल रही है. इसमें सबसे पहला नाम आता है रॉबिन मिंज का. रॉबिन मिंज ने टीम के साथ अब तक दो मुकाबले खेले, चेन्नई के खिलाफ उन्होंने तीन रन बनाए तो वहीं गुजरात के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चल पाया और महज़ तीन रन बनाकर ही वो पवेलियन लौट गए.
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम नमन धीर और मुजीब उर रहमान को भी टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाल सकती है. दरअसल इन दोनों का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है.
इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू
वहीं अगर डेब्यू की बात करें तो अगले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम कृष्णन श्रीजीत को डेब्यू करा सकती है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में अपने नाम किया था. अगर इनके T20 के आंकड़ों को देखें तो इनका बैटिंग एवरेज 32.75 का है, कुल 17 T20 मुकाबलों में श्रीजीत ने 146.264 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं. देखने वाली बात होगी श्रीजीत क्या कमाल कर पाते हैं.
संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, इस मकबले को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.