Big deal done before IPL 2025, Arshdeep Singh joined Chennai Super Kings for 13 crores

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाजों में से एक अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साल 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू किया था और वह तब से इसी टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है।

यानी वह आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि ऑक्शन से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चेन्नई का हिस्सा बन गए हैं।

Advertisment
Advertisment

चेनई से जुड़े Arshdeep Singh

Arshdeep Singh

दरअसल, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आधिकारिक तौर पर चेन्नई से नहीं जुड़े हैं। बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक ऑक्शन करवाया था, जिसमें उनपर चेन्नई ने 13 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।

मालूम हो कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई क्रिकेटर्स अपने-अपने चैनल पर मॉक ऑक्शन आयोजित कर रहे हैं और इस दौरान कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। इस दौरान कई खिलाड़ी सस्ते जबकि कई काफी महंगे बिक रहे हैं। हालांकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस ऑक्शन बिना किसी परेशानी 15 करोड़ से अधिक में बिकेंगे।

अर्शदीप सिंह पर लगेगी महंगी बोली

मालूम हो कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूदा समय में भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके साथ ही उनका फॉर्म काफी लाजवाब है, जिस वजह से कई टीमें आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान उनपर बोली लगाते दिखाई दे सकती हैं। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनपर आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान 15 करोड़ से अधिक की बोली लगाई जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है अर्शदीप सिंह का हालिया प्रदर्शन

25 वर्षीय लेफ्ट आर्म सिमर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अब तक भारत के लिए कुल 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 95 विकेट लिए हैं। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने 17 विकेट लिए थे। जबकि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 8 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि उनपर कितनी महंगी बोली लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, इस टीम में 29.25 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा