Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज को किया बैन

Big decision of the board before IPL 2026, Mumbai Indians' legendary bowler banned

IPL 2026 – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स पर बैन लगा दिया है। लेकिन आगे बढ़ने से पहले यह बैन क्रिकेट खेलने पर नहीं, बल्कि उनके व्यक्तिगत ब्रांड प्रमोशन से जुड़ा है। दरअसल, बोर्ड ने मिल्स को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले पर ओनलीफैंस (OnlyFans) का लोगो लगाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। तो आइये इस मामले को विस्तार से जाने। 

लगाया गया मिल्स पर बैन

IPL 2026 से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज को किया बैन 1दरअसल, टाइमल मिल्स, जो इंग्लैंड के लिए 16 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं और 2022 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं, हाल ही में ओनलीफैंस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। साथ ही उनका कहना है कि वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस को एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के जीवन की झलक दिखाना चाहते हैं।

Also Read – जानिए किस जुर्म में फंसे सुशील कुमार, क्यों सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल रद्द की? सिर्फ 7 दिन की मिली मोहलत

हालांकि वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) का मानना है कि ओनलीफैंस की इमेज द हंड्रेड की पारिवारिक और बच्चों के अनुकूल छवि के साथ मेल नहीं खाती। और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अनुसार, यह टूर्नामेंट नई ऑडियंस, खासकर परिवारों और युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है, इसलिए ऐसे ब्रांड को प्रमोट करने की अनुमति नहीं दी जा सकती जो उनके मानकों के अनुरूप न हो।

मिल्स का बयान

वहीं टाइमल मिल्स ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनके ओनलीफैंस चैनल पर मौजूद कंटेंट पूरी तरह “सेफ” है और उसमें किसी तरह की अनुचित सामग्री नहीं होगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “यह सिर्फ एक नया तरीका है जिससे मैं अपने क्रिकेट करियर और व्यक्तिगत अनुभव फैंस के साथ शेयर कर सकूं।” साथ ही टाइमल मिल्स ने बोर्ड के इस फैसले को समझते हुए किसी भी तरह का विवाद खड़ा नहीं किया और टूर्नामेंट में बिना लोगो के खेलना जारी रखा है।

IPL और PSL का अनुभव

टाइमल मिल्स का नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और PSL के दर्शकों के लिए नया नहीं है।

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रदर्शन:
    • 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 5 मैच, 5 विकेट
    • 2022: मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 5 मैच, 6 विकेट
    • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर: कुल 10 मैच, 11 विकेट
  • PSL में प्रदर्शन: अलग-अलग टीमों के लिए कई सीजन खेले और 2025 में भी शानदार गेंदबाजी की।

द हंड्रेड में रिकॉर्ड

इसके अलावा टाइमल मिल्स द हंड्रेड के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पुरुष गेंदबाज हैं। तो वहीं  मौजूदा सीजन में भी उन्होंने साउदर्न ब्रेव की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। बता दे पहले मैच में 3 विकेट लिए और जीत के लिए महत्वपूर्ण रन भी बटोरे। 

खेल से बाहर व्यक्तिगत ब्रांड का विवाद

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले यह विवाद एक बड़े मुद्दे को उजागर करता है—पेशेवर खिलाड़ी अब सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अपनी पहचान और आय के स्रोत बढ़ा रहे हैं। लिहाज़ा जब इन प्लेटफॉर्म्स का ब्रांड इमेज खेल की आधिकारिक नीतियों से टकराता है, तो ऐसे टकराव सामने आते हैं।

Also Read – एशिया कप से पहले मुश्किल में फंसा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर, जेल जानें की आई नौबत


FAQs

क्या टाइमल मिल्स IPL 2026 में खेल पाएंगे?
हाँ, फिलहाल उन पर खेलने से रोक नहीं है। बैन केवल ओनलीफैन्स लोगो के प्रमोशन से जुड़ा है, जो द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान लागू है।
टाइमल मिल्स ने मुंबई इंडियंस के लिए कब खेला था?
टाइमल मिल्स ने 2022 के IPL सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैच खेले थे और 6 विकेट लिए थे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!