Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार ने मंजूरी नहीं मिली है. जिस कारण से अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले में पाकिस्तान में करवाने की मांग कर रहा है.
इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक दल ने जल्द ही पाकिस्तान में शुरू होने वाले इस बड़े मेगा टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है. जिसके बाद अब पाकिस्तानी मीडिया में टीम इंडिया के पाकिस्तान न आने पर बवाल मचा हुआ है.
ब्लाइंड टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की नहीं मिली मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच में पाकिस्तान में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Blind T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ही है. टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन भी इस टूर्नामेंट के लिए हो गया था लेकिन भारत सरकार ने अंतिम मौके पर ब्लाइंड टीम इंडिया (Team India) को सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान न भेजने का फैसला किया.
INDIAN BLIND TEAM TO WITHDRAW FROM THE T20 WORLD CUP 🇮🇳
– Ministry of External Affairs denies the permission for the Blind cricket team to travel to Pakistan. [Sports Tak] pic.twitter.com/0FjijfCZwt
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2024
खेल मंत्रालय से मिली मंजूरी लेकिन विदेश मंत्रालय ने बदला फैसला
भारत सरकार की स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Blind T20 World Cup 2024) में भाग लेने की मंजूरी मिल गई थी लेकिन उसके बाद बाद ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड भारत सरकार की विदेश मंत्रालय के पास NOC मांगने के लिए गया तो विदेश मंत्रालय ने खेल डिपार्टमेंट के द्वारा दिए गए फैसले को बदला और इस तरह अब टीम इंडिया की ब्लाइंड टीम अब पाकिस्तान नहीं जा पाएगी.
खिलाड़ियों को पाकिस्तान न भेजने का सरकार ने किया फैसला
ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाने से मना करने से पहले भारत सरकार ने बीसीसीआई(BCCI) को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान न भेजने का फैसला किया है. जिस कारण से अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी के उस संस्करण को हाइब्रिड मॉडल में करवाने पर विचार कर रही है.