IPL 2026 – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइज़ी ने क्रिकेट जगत में बड़ा धमाका कर दिया है। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 की शुरुआत से ठीक पहले, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने दो बड़े बदलावों का ऐलान किया है—एक नए कप्तान की नियुक्ति और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) टीम का नया हेड कोच।
यह बदलाव न केवल CPL 2025 को रोचक बनाएंगे, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कैंप में भी हलचल मचा देंगे। तो कौन है ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के कोच और कप्तान आइये जानते है।
TKR की कमान कायरन पोलार्ड के हाथों में
दरअसल, सबसे पहले बात कप्तानी की करे तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की कमान अब वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के हाथों में होगी। बता दे पोलार्ड का T20 करियर अपने आप में एक मिसाल है, क्यूंकि 707 मुकाबलों में 13,854 रन, जिसमें एक शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही, गेंदबाजी में 332 विकेट लेकर उन्होंने साबित किया है कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मैच का रुख पूरी तरह बदल सकते हैं।
Also Read – एशिया कप से पहले खेल जगत में पसरा मातम, मशहूर खिलाड़ी के पिता का अचानक हुआ निधन
बता दे 39 साल की उम्र में भी पोलार्ड दुनिया भर की लीग्स में खेल रहे हैं और उनका अनुभव किसी भी टीम के लिए अमूल्य है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइज़ी को उम्मीद है कि वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में अपनी कप्तानी के दम पर विजयी लय हासिल करेंगे, जो इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में भी काम आएगी।
कोचिंग की बागडोर धोनी के जिगर का टुकड़ा, ड्वेन ब्रावो को मिली
अब आते हैं कोचिंग की बागडोर पर, जिसे संभालने वाले हैं एमएस धोनी के जिगर का टुकड़ा, यानी ड्वेन ब्रावो। वेस्टइंडीज के इस करिश्माई ऑलराउंडर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के लिए अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है।
ब्रावो, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे और महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, अब मैदान से बाहर रहकर अपनी रणनीतिक समझ से टीम का मार्गदर्शन करेंगे। ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर काम किया है, साथ ही ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स को कोच भी किया है।
ड्वेन ब्रावो का शानदार रिकॉर्ड
वहीं ब्रावो का T20 अनुभव किसी से छिपा नहीं है। याद दिला दे 11 CPL सीज़न में 107 मैच खेलते हुए उन्होंने 129 विकेट चटकाए और अपनी टीम को कई बार खिताब जिताया। उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के साथ नौ सीज़न बिताए और पांच बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।
और तो और 2021 में उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ भी खिताब जीता था। अब कोच के रूप में ड्वेन ब्रावो का लक्ष्य होगा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) को फिर से कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) चैंपियन बनाना और इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइज़ी के लिए एक विजयी टीम कल्चर तैयार करना।
KKR कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए पूरी तैयारी
इन दोनों नियुक्तियों के साथ, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइज़ी ने साफ कर दिया है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए पहले से ही तैयारी मोड में हैं। पोलार्ड की आक्रामक कप्तानी और ब्रावो की रणनीतिक सोच का कॉम्बिनेशन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में विरोधी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
और अगर यह जोड़ी सफल होती है, तो इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रदर्शन में भी इसका असर साफ दिखाई देगा।
Also Read – IPL 2026 से पहले इन 10 खिलाड़ियों को CSK ने किया रिलीज, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले