Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भारतीय टीम में इसे लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। टूर्नामेंट से पहल टीम के कप्तान का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच भारत के लिए हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुंबई इंडियंस का ये दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का नया कप्तान बन सकता है। टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के कारण खबरें आ रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना मुश्किल है। क्या है पूरी खबर आईए जानते हैं-
क्या Champions Trophy से खुद को ड्रॉप करेंगे रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म को कारण खुद को इस टूर्नामेंट से ड्रॉप कर सकते हैं। इस खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है। फैंस रोहित के बल्ले से एक अच्छी पारी का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वह उन्हें देखने को नहीं मिल रहा है।
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी रोहित केवल 2 रन बनाकर पवेलिन लौट गए। जिस कारण फैंस और क्रिकेट बोर्ड दोनों ही चिंता में है। अगर रोहित सीरीज के बचे हुए मैच में वापसी करने में नाकाम रहे तो संभवतः वह टूर्नामेंट में से ड्रॉप हो सकते हैं। बता दें इससे पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में खुद को खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप किया था।
रोहित का खराब फॉर्म
विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहे हैं। वह पिछली लगभग 11 पारियों से फ्लॉर हो रहे हैं। 11 पारियों पहले रोहित के बल्ले से एक अर्धशतक निकला था। उस अर्धशतक के बाद रोहित का उच्चतम स्कोर 18 रनों का रहा है। उन्होंने इन 11 पारियों में 2, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9, 2 रन बनाए हैं जोकि बेहद शर्मनाक है।
हार्दिक होंगे Champions Trophy में कप्तान!
रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कप्तान में बदलाव हो सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। इस खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है।
अगर किसी भी स्थिती में ऐसा होता है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप होते हैं तो उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक को सौंपी जाएगी क्योंकि हार्दिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। हार्दिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके हैं। साथ ही कई मौकों पर उन्होंने कप्तानी भी की है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: CSK की तगड़ी प्लेइंग इलेवन आई सामने, ऋतुराज-कॉनवे ओपनर, नंबर-3-4-5 पर रचिन-धोनी-दुबे