Team India : टीम इंडिया में हर खिलाड़ी को जगह मिल पाना आसान नहीं होता है. और अगर कोई खिलाड़ी जगह बना भी लेता है तो टीम में टिक पाना उसके लिए आसान नहीं होता है. यही वजह है की टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी आये जो खूब नाम कमा सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इन खिलाड़ियों को मौका तो मिला लेकिन बाद में इनके साथ नाइंसाफी होना शुरू हो गया.
ये खिलाड़ी 155+ की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करता था. खेल पंडितों का ये मान्ना था की ये खिलाड़ी आने वाले समाय में जसप्रीत बुमराह बन सकता है. लेकिन इस खिलाड़ी के साथ ऐसी नाइंसाफी हुई की बुमराह तो क्या ये खिलाड़ी टीम में जगह पाने तक को तरस कर रह गया. आइये आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
नटराजन के साथ हुई नाइंसाफी
टीम इंडिया (Team India) पूर्व तेज़ गेंदबाज़ नटराजन टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस गए हैं. टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नटराजन ने टीम इंडिया में डेब्यू तो किया लेकिन उसके बाद वो कुछ ख़ास कर नहीं पाए. यहां तक की वो अब टीम इंडिया में जगह भी नहीं बना प् रहे हैं. नटराजन ने साल 2020 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था.
नटराजन ने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया है. नटराजन ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मुक़ाबला खेला था. उसके बाद अब वो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. एक वक़्त में जिस खिलाड़ी को आने वाले वक़्त का बुमराह कहलाता था अब वो गुमनामी में अपना जीवन काट रहा है.
कैसे हैं नटराजन के आंकड़ें
अगर हम नटराजन के आंकड़ों को देखें तो नटराजन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई बड़े मुक़ाबले खेले हैं. अगर हम पहले उनके टेस्ट आंकड़ों की बात करे तो नटराजन ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने 1 टेस्ट मुक़ाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 2 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 3.10 की इकॉनमी से 3 विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस दौरान 39.66 की औसत से बल्लेबाज़ी की थी.
कैसे हैं ODI और T20 के आंकड़ें
वहीं अगर हम नटराजन के एकदिवसीये फॉर्मेट में आंकड़ों को देखीं तो उन्होंने एकदिवसीये क्रिकेट में कुल कुल दो मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दो मुक़ाबलों की दो इनिंग में 7.15 की औसत से 3 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने 47.66 की औसत से गेंदबाज़ी की है.
वहीं अगर टी20 के उनके आंकड़ों को देखें तो नटराजन ने अबतक कुल 4 टी20 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 इंनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 7.62 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने 17.42 की औसत से गेंदबाज़ी की है.