सिडनी टेस्ट (Sydney Test): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है. जहाँ पर चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की मैच में पकड़ अभी मजबूत है और अगर टीम इंडिया इस मैच में हारती है तो इस बार कई सीनियर खिलाड़ियों के करियर हो सकते है.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट (Sydney Test) इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच होगा, जिसके बाद कई सीनियर खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.
अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर में लिया संन्यास
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन में हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था. मीडिया ख़बरों की मानें तो, रविचंद्रन अश्विन ने मौका न मिलने के कारण उन्होंने संन्यास ले लिया था. अश्विन का हालिया प्रदर्शन भी ठीक था लेकिन फिर भी उनको मौका नहीं दिया जा रहा था जिसकी वजह से उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया था.
यहाँ देखें VIDEO- https://www.facebook.com/reel/464739596666704
Sydney Test के बाद संन्यास ले सकते हैं सीनियर खिलाड़ी
मीडिया ख़बरों की मानें, तो इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद कुछ और बड़े खिलाड़ियों की रिटायरमेंट हो सकती है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल हो सकता है. इन तीनों का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन अच्छा भी नहीं है जिसकी वजह से इन्हे संन्यास लेना पड़ सकता है.
इंग्लैंड सीरीज में नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट्स की मानें, तो टीम मैनेजमेंट भारतीय टीम को ट्रांजिशन फेज में ला सकते है. टीम इंडिया का ट्रांजिशन फेज को अगले साल इंग्लैंड से शुरू हो सकता है जहाँ पर टीम में कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है.
ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और वो लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी तो जस तस है ही और उनकी कप्तानी भी वैसी ही है. वो लगातार डिफेंसिव कप्तानी कर रहे है जिसका खामियाजा टीम इंडिया को मैच हार के साथ उठाना पड़ रहा है.