IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू हुए कई दिन बीत चुके है और इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई थी. कई खिलाड़ी अपने प्राइस टैग के चक्कर में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो रहे है जबकि कई खिलाड़ियों ने अपने प्राइस टैग का कोई दबाव नहीं लिया है और वो वैसा ही प्रदर्शन कर रहे है जैसे कि पहले किया करते थे. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो 4 खिलाड़ी जो इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे है.
IPL 2025 में अपने प्राइस टैग को कर रहे हैं जस्टिफाई
श्रेयस अय्यर- आईपीएल 2024 में कोलकता को एक दशक के बाद आईपीएल जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को पिछली बार वो क्रेडिट और इज्जत नहीं मिली थी जिसके चलते उन्होंने फ्रैंचाइज़ी का साथ छोड़ने का फैसला लिया था. इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने इस बार भी दिखाया है कि उन्हें रिटेन न कर पाना केकेआर की कितनी बड़ी गलती है और वो अब पंजाब किंग्स को न सिर्फ कप्तानी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी मैच भी जीता रहे है.
मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी पिछली बार केकेआर ने लगभग 25 करोड़ में खरीदा था और उन्होंने फाइनल और क्वालीफ़ायर दो मैच जिताकर फाइनल जिताने में मदद की थी. केकेआर की टीम स्टार्क को भी रिटेन नहीं कर पायी थी और उन्हें इस बार दिल्ली की टीम ने 11.75 करोड़ में खरीदा था. इस सीजन उन्होंने शुरुआत से ही अपनी फॉर्म दिखाई है और अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और पर्पल कैप में दूसरे नंबर पर चल रहे है.
निकोलस पूरन- वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को इस बार लखनऊ की टीम ने 21 करोड़ में रिटेन किया था. उन्हें इतनी ज्यादा रकम देकर रिटेन किया गया था और उन्होंने उस भरोसे को प्रदर्शन में भी तब्दील किया है. पूरन के सर में इस समय ऑरेंज कैप विराजमान है.
नूर अहमद- अफ़ग़ानिस्तान के युवा गेंदबाज नूर अहमद को इस बार चेन्नई की टीम ने खरीदा था. चेन्नई ने उन्हें इस बार 10 करोड़ में ऑक्शन में लिया था. उनकी टीम ने नूर के ऊपर जितना भरोसा दिखाया है वो उसमें खरे उतरने में सफल हुए है. नूर के सर पर भी इस समय पर्पल कैप विराजमान है.
Also Read: IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन रही ये फ्रेंचाइजी, 1-2 हार से टूट जायेगा ट्रॉफी जीतने का सपना