Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने हिटमैन की अगुवाई में बिना कोई मुकाबला हारे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस वजह से सभी फैंस काफी खुश हैं और इसी कड़ी में फैंस को खुश होने का एक और मौका मिल गया है।
चूंकि न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रहे मैच से पहले भारतीय टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज की एंट्री हो गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दिग्गज तेज गेंदबाज कौन है, जो न्यूज़ीलैंड मैच से पहले भारतीय खेमें में शामिल हुआ है।
न्यूज़ीलैंड मैच से पहले टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम को अपना नेक्स्ट मैच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। यह मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमें में जिस खिलाड़ी की एंट्री हुई है वह कोई और नहीं बल्कि इस टीम के बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) हैं।
मोर्ने मोर्केल की हुई टीम में वापसी
दरअसल, मोर्ने मोर्केल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया का साथ छोड़ अपने देश साउथ अफ्रीका लौट गए थे। हालांकि अब एक बार फिर उनकी वापसी हो गई है और वह टीम के गेंदबाजों को प्रैक्टिस कराते दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मोर्केल के पिता का स्वर्गवास हो गया था, जिस वजह से उन्हें अफ्रीका लौटना पड़ा था। ऐसे में अब देखना होगा कि उनकी कोचिंग में यह आगे के मैचों में कैसी गेंदबाजी करेगी।
कुछ ऐसा है मोर्ने मोर्केल क्रिकेट करियर
अगर हम मोर्ने मोर्केल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 544 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 247 मैचों की 318 पारियों में किया है। मोर्केल ने टेस्ट में 309, वनडे में 188 और टी20 में 47 विकेट लिए हैं। मोर्ने के नाम ओवरऑल फर्स्ट क्लास में 566, लिस्ट में 239 और टी20 में 207 विकेट लिए हैं।