Mahendra Singh Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर पिछले कुछ सालों में बहुत सवाल उठाए जा रहे है। वो सवाल बहुत हद तक वाजिब भी है क्योंकि वो बल्लेबाजी करने काफी नीचे आ रहे है, लेकिन हद तो तब हो गई जब वो आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में जो कि बैंगलोर के विरुद्ध खेला गया था उसमें वो रविचंद्रन अश्विन से भी नीचे बल्लेबाजी करने आए.
जिसके चलते सीएसके को शर्मनाक हार का न सिर्फ सामना करना पड़ा बल्कि टीम को और धोनी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। जिसको देखते हुए अब धोनी अगले मैच से नीचे नहीं बल्कि इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है।
Mahendra Singh Dhoni ओवरों को देखकर बदलेंगे अपना नंबर
दरअसल धोनी अपने पिछले कुछ इंटरव्यू में बोल चुके है कि वो अपना नंबर विकेट देखकर नहीं बल्कि ओवर देखकर अल्लेबाजी करने आते है।
पिछले कुछ सीजन से उनके घुटने में भी दिक्कत चल रही थी इसके चलते उनको भागने में भी तकलीफ हो रही थी तब वो नीचे आ रहे थे तब तो बात समझ में भी आ रही थी लेकिन अब इस सीजन उनके घुटने ठीक है और उसके बाद भी वो नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे है ये सभी की समझ से परे है, लेकिन चेन्नई को 17 सालों बाद बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई में मिली इस हार ने चेन्नई की टीम के ऊपर सवाल तो खड़े किए है बल्कि धोनी के इंटेंट और उनके टीम में खेलने को लेकर भी सवाल उठाए है।
पावर हिटर न होने के बाद भी नीचे आ रहे हैं धोनी
चेन्नई की टीम में इस सीजन कोई भी हिटर बल्लेबज नहीं है और अभी भी धोनी इस पोजिशन के लिए काफी अच्छे है लेकिन वो जब बल्लेबाजी करने आ रहे है तब तक मैच खत्म हो चुका होता है, इसलिए वो अब चेन्नई की टीम को क्वालीफाई कराने के लिए बल्लेबाजी में ऊपर आ सकते है। वो अपना नंबर नहीं बल्कि ओवरों को देखकर ही निर्णय ले सकते है।
बैंगलोर के खिलाफ अच्छी ले में दिखे थे धोनी
धोनी ने बैंगलोर के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अभी भी उन्होंने दिखाया था कि पावर हिटिंग में अभी भी कोई उनका शानी नहीं है। फैंस भी धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार करते है जिसके चक्कर में वो हर विकेट गिरने पर खुशी मनाते है, इसलिए धोनी जितना जल्दी आयेंगे उनकी टीम को उर फैंस को उतना ही फायदा हुआ।
Also Read: Dream 11 ने रातोंरात चमकाई इलेक्ट्रीशियन की किस्मत, क्रिकेटिंग नॉलेज इस्तेमाल कर जीते 1.5 करोड़ रूपये