Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट और वनडे क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया (Team India) के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर रहे है.

टेस्ट सीरीज से पहले आयोजित हुए प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से हाल ही में लिए संन्यास पर बात की. जिसके बाद मीडिया में कई तरह से सुर्खियां बन रही है. इन्हीं में से कुछ सुर्ख़ियों में यह भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से लिए अपने संन्यास से वापसी कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने पर रोहित ने दी थी यह प्रतिक्रिया

Rohit Sharma

टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से पहले हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे उनके टी20 क्रिकेट से लिए गए संन्यास पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि-

“वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों संन्यास एक मजाक बन गया है. खिलाड़ी रिटायरमेंट लेकर वापिस खेलने आ जाते है लेकिन अब तक ऐसा भारत में नहीं हुआ लेकिन मैं अपने टी20 क्रिकेट से लिए गए रिटायरमेंट के फैसले को आखिरी मान रहा हूँ और यह इस फॉर्मेट को छोड़ने के लिए सबसे सही समय था”

टी20 क्रिकेट है रोहित शर्मा का फेवरेट फॉर्मेट

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें टी20 क्रिकेट में खेलना काफी पसंद है लेकिन उसके बावजूद अब रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिए गए अपने संन्यास के फैसले से यू- टर्न नहीं लेंगे. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अब टी20 क्रिकेट केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की पहली पारी में फ्लॉप हुए रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले मुकाबले की पहली पारी में बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए. रोहित शर्मा को हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने अपना शिकार बनाया था. ऐसे में रोहित शर्मा अगर चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरते है तो उस पारी में वो टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज भी कंट्रीब्यूट करना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. 6 चौके 13 छक्के, CPL में गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 49 गेंदों पर ठोके 121 रन