Sanju Samson: 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत चमक गई है और उन्हें टीम का हिस्सा बना लिया गया है। इस वजह से वो और उनके सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। तो आइए जानते हैं सारा मामला क्या है?
Sanju Samson की चमकी किस्मत
बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) डिसीप्लिनरी इश्यूज की वजह से अपनी डोमेस्टिक टीम केरल के लिए लास्ट डोमेस्टिक सीजन में खेलते नजर नहीं आए थे। लेकिन अब उनकी किस्मत चमक गई है और उन्हें टीम में शामिल होने का मौका मिल गया है। वह 15 अगस्त को ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में केरल क्रिकेट एसोसिएशन सेक्रेटरी 11 को लीड करते नजर आएंगे।
30 वर्षीय संजू सैमसन (Sanju Samson) सचिन बेबी की कप्तानी वाली केरल क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ एक मैच खेलते दिखाई देंगे। यह एक टी20 मैच होने जा रहा है, जो कि दर्शकों के लिए फ्री रहने वाला है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। चूंकि उनकी रिसेंट फॉर्म एक दम धांसू नहीं है।
हालियां समय में ज्यादा कमाल नहीं कर सके हैं संजू
बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) हमें लास्ट टाइम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान कोई प्रोफेशनल मैच खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए लास्ट मैच में 41 रन बनाए थे। आईपीएल 2025 के सीजन में वह कई मैचों में इंजर्ड रहने की वजह से खेलते नजर नहीं आ सके थे।
लेकिन उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 285 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 35.62 और स्ट्राइक रेट 140.39 का रहा था। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था। आईपीएल के 18वें सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रनों का रहा था। हालांकि उनका ओवरऑल आईपीएल और टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार है। इस वजह उम्मीद है कि वह इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और फैंस का भरपूर मनोरंजन होगा।
Sanju Samson and Sachin Baby will lead the two KCA teams in a friendly T20 match at the Greenfield Stadium after the inauguration of the new LED lights at the ground on August 15.
Free entry via Gates 5 and 15 through the University Campus Main Entrance. pic.twitter.com/qwA68Yjyid
— Lalith Kalidas (@lal__kal) August 13, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब विदेशी टीम से खेलने का किया फैसला
कुछ ऐसे हैं संजू सैमसन टी20 क्रिकेट के आंकड़ें
30 वर्षीय संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक 177 आईपीएल मैचों की 172 पारियों में 4704 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 119 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 26 अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 30.94 और स्ट्राइक रेट 139.04 का रहा है। वहीं ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अब तक वो 7629 रन बना चुके हैं।
उन्होंने यह कारनामा 304 मैचों की 291 पारियों में किया है। उनके बल्ले से 29.68 की औसत और 137.01 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। उन्होंने 6 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 119 रन का है।
FAQs
संजू सैमसन किस टीम के लिए रणजी खेलते हैं?
संजू सैमसन की उम्र कितनी है?
क्या संजू सैमसन एशिया कप खेलेंगे?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम आए सामने, MI-GT-KKR से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए