Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज हो चुका है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट के मैच में जीत की जंग शुरु हो चुकि है। टूर्नामेंट के शुरु होने के कुछ दिनों पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ गाइडलाइन का ऐलान किया था। जिसमें खिलाड़ियों की कई सहूलियत पर पाबंदी लगाते हुए बोर्ड ने उस पर रोक लगाई थी। जिसमें खिलाड़ियों के परिवार और पत्नी को विदेश दौरे

BCCI ने WAGs को लेकर किया बड़ा ऐलान

Team India

बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को खिलाड़ियों के लिए अपनी नई यात्रा नीति में कुछ राहत वाले बदलाव किए हैं। जोकि फैंस के लिए खुशी की खबर है। बता दें बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत के अभियान शुरु करने से पहले अपने यात्रा नियम में बदवाव कर नई रिपोर्ट दी है कि खिलाड़ी अपने परिवार, पत्नी और अपने करिबी को केवल एक मैच के लिए बुला सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिली करारी हार के बाद इस बात की मनाही थी। खिलाड़ियों के परिवार वालों या पत्नी मैच में नहीं आ पाती।

BCCI ने किया नियम में बदलाव

बता दें टूर्नामेंट में भारत के 3 लीग मैच खेलने है जिसमें पहला मैच 20 फरवरी यानी कल बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

टीम के दुबई जाने से पहले टीम प्रबंधन के व्यक्ति ने बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से बात की थी। इस बातचीत में तय हुआ कि टूर्नामेंट काफी छोटा है जिसमें खिलाड़ियों के परिवाले केवल एक मैच में ही जा सकते हैं। जिसके लिए खिलाड़ी उन्हें बता दें कि उनके परिवार वाले किस मैच में जाना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद BCCI ने जारी किए नियम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों पर थोड़ी कड़ाई की थी। बीसीसीआई ने कहा कि अगर टीम 45 दिनों से ज्यादा के दौरे पर रहती है तो उस दौरान खिलाड़ियों के परिवार वाले, पत्नी और बच्चे महज 2 हफ्ते के लिए प्लेयर के साथ रह सकते हैं। लेकिन वहीं अगर दौरा छोटा है तो यह अवधि घटकर 1 हफ्ते की हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अगरकर ने अपने 3 फेवरेट प्लेयर्स को भी दिया मौका