Posted inक्रिकेट न्यूज़

मुंबई इंडियंस फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पूरी तरह हुए फिट

Mumbai Indians

Mumbai Indians : इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ बेहद धमाकेदार तरीके से हुआ है। 22 मार्च को शुरू हुए इस मुकाबले में कई अहम पारियां खेली गई, लेकिन इस सीजन 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियन काफी कमजोर दिख रही है। लेकिन अब मुंबई की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। बुमराह की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी राहत की खबर है। वहीं, इस खबर से फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

बुमराह की हुई वापसी

 

बता दें, मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। वहीं, इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के धांसू गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी कर ली है। इस बात की जानकारी मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुई दी। हालांकि, बुमराह की वापसी के बाद भी उनकी प्लेइंग 11 में जगह बन पाएगी कि नहीं, इस बात को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन राहत की बात ये है कि बुमराह मुंबई की टीम में वापिस आ चुके हैं और पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं।

सर्जरी के बाद लौटे बुमराह

गौरतलब हो कि मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी के बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में रिहैब पर थे। वहीं, अब इसके बाद उनकी टीम में वापसी हो गई है। बुमराह के आने से मुंबई की टीम में एक जान आ जाएगी। बुमराह की गेंद खेल पाना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं। ऐसे में टीम को और मुंबई के फैंस को एक बड़ी राहत मिली है।

कैसे हैं बुमराह के आँकड़ें

गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह मुंबई की टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं। बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुल 133 मुकाबले खेले हैं। इन 133 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह के नाम 165 विकेट हैं। बुमराह डेथ ओवर्स में काफी शानदार गेंदबाजी करते हैं और विरोधी टीम को रन न बनने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे में उनकी वापसी मुंबई के लिए काफी बड़ी मानी जा रही है। हालांकि, प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में आ रहा 160kmph से गेंदबाजी करने वाला बॉलर, 10 मीटर दूर छ्टकाता बल्लेबाजों के स्टंप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!