Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए कुछ भी सही नहीं रहा है, जिस वजह से उनके फैंस काफी परेशानी में दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन अब अचानक फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी आ गई है। चूंकि उनकी टीम में 26 शतक जड़ने वाले स्टार खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसकी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में एंट्री होने जा रही है।
Punjab Kings के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी
बता दें कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के फैंस के लिए जो खुशखबरी आई है वह उनके कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से जुड़ी ही है, जोकि इंजरी के चलते लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं। लेकिन अब वह जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने दी है। ब्रैड हैडिन ने बताया है कि धवन इस सीजन पंजाब के लिए अंतिम 2 मुकाबले खेलते दिखाई दे सकते हैं।
शिखर धवन की हो सकती है टीम में एंट्री
मालूम हो कि इस सीजन शिखर धवन शुरुआती 5 मुकाबलों के बाद ही इंजर्ड हो गए थे, जिस वजह से वह लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं। उनकी गैरमौजुदगी में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सैम करन को सौंपी गई है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को ठीक-ठाक तरीके से निभाया है। लेकिन आज (9 मई) का मुकाबला उनके लिए सबसे अहम होने वाला है। चूंकि अगर वह आज आरसीबी से हारते हैं तो उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने धवन को लेकर बताया है कि जब उनकी टीम दिल्ली पहुंचेगी तो उस दौरान शिखर का टेस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उनके खेलने पर मौहर लग सकेगी। ऐसे में देखना होगा कि क्या धवन समय से फिट हो सकेंगे या नहीं।
आईपीएल 2024 में शिखर धवन का प्रदर्शन
इस सीजन शिखर धवन ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 30.40 की औसत और 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। अगर वह जल्द वापसी कर लेते हैं तो यह टीम के लिए काफी अच्छी खबर होगी। साथ ही उनके करियर के लिहाज से भी सही रहेगा।
यह भी पढ़ें: RCB के IPL 2024 जीतने की राह हुई आसान, अब इस समीकरण के साथ प्लेऑफ़ में क्वालीफाई कर रही कोहली की टीम