Rohit Sharma: क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट का रोमांच अभी रूकने वाला नहीं है। अभी क्रिकेट फैंस के लिए एक के बाद एक सीरीज और लीग हैं, जिनका वह लुत्फ उठा सकते हैं। फिलहाल भारत में लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल खेला जा रहा है। उसके बाद भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है।
इस सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है। लेकिन उससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल उनके छोटे भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी को मुंबई टीम की कमान सौंपी गई है।
Rohit Sharma के छोटे भाई को मिली मुंबई की कप्तानी
भारतीय टीम (Rohit Sharma) को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इससे पहले ही पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि इस सीरीज से पहले ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के स्टार खिलाड़ी सिद्धेश लाड (Siddhesh Lad) को मुंबई टीम की कप्तानी मिली है।
दरअसल आईपीएल (IPL) के बाद टी20 मुबई लीग का आगाज होगा जिसके लिए मुबंई के खिलाड़ी सिद्धेश लाड को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा भी घरेलू क्रिकेट में मुबंई के लिए खेलते हैं जिस कारण कथित तौर पर सिद्धेश लाड को रोहित शर्मा का छोटे भाई कहा जाता है। दोनो मुंबई के लिए एक साथ खेल चुके हैं।
Mumbai’s seasoned batsman Siddhesh Lad will lead the Mumbai South Central Maratha Royals as captain for their debut campaign in @T20Mumbai pic.twitter.com/KeiZCY5fTn
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) May 26, 2025
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेटर के आरोप से मचा बवाल, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा
टी20 मुंबई लीग एक बार फिर से 6 साल बाद आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले यह आखिरी बार साल 2019 में आयोजित किया गया था, कोविड के कारण इसे दोबारा आयोजित नहीं किया गया था। अब 6 साल बाद इस लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स , आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स, ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स, एआरसीएस अंधेरी, साउथ बॉम्बे मुंबई फाल्कन्स, ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट, बांद्रा ब्लास्टर्स और नॉर्थ मुंबई पैंथर्स शामिल हैं। इन 8 टीमो के बीच 23 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग का तीसरा सीजन 04 जून से शुरु होकर 12 जून तक खेला जाएगा।
कुछ ऐसा रहा है सिद्धेश लाड का क्रिकेट करियर
अगर मुबंई के स्टार खिलाड़ी सिद्धेश लाड के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है। 33 साल के सिद्धेश ने 74 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनकी 124 पारियों में 41.44 की औसत से 4849 रन बनाए हैं।
इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 50 मैच खेले हैं जिनकी 40 पारियों में उन्होंने 41.02 की औसत से 1395 रन बनाए हैं। वहीं अगर टी20 प्रारूप की बात की जाए तो उन्होंने 60 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 22.90 की औसत से 939 रन बनाए हैं। बता दें सिद्धेश ने अपने करियर में 14 शतक और 38 अर्धशतक जडे़ हैं।
यह भी पढ़ें: दिग्वेश राठी ने नोटबुक सेलिब्रेशन के राज से उठाया पर्दा, बोले- ‘मुझे एक-एक के नाम लिखने होते हैं ताकि…’