भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने तीनों ही प्रारूपों में बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन करने में गिल कई मौकों पर चूक गए हैं।
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इस दौरे पर नई जिम्मेदारी के साथ भेजा जा सकता है। गिल के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश हो गए हैं।
Shubman Gill को इंग्लैंड दौरे पर मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड दौरे के पहले इन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
गिल के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश हो रहे हैं और कह रहे हैं कि, अब इनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इंग्लैंड के मैदानों में शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। लेकिन जिम्मेदारी मिलने के बाद इनके खेलने की शैली में सुधार देखने को मिला है और इसका ताजा उदाहरण आपको आईपीएल में भी देखने को मिल सकता है।
🚨 VICE CAPTAIN SHUBMAN GILL. 🚨
– Gill could be picked as the Vice Captain for the England Test series. (TOI). pic.twitter.com/JksXmdQm76
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 5, 2025
सीमित ओवरों में पहले ही Shubman Gill को मिल चुकी है जिम्मेदारी
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओडीआई क्रिकेट में पहले ही उपकप्तान नियुक्त किया जा चुका है और जब से ये उपकप्तान बने हैं तभी से इनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के दौरे पर इन्हें टी20 क्रिकेट में कप्तानी भी सौंपी गई थी। हालांकि पिछले कुछ समय से ये टी20 क्रिकेट में देखने को नहीं मिल रहे हैं और उपकप्तानी अक्षर पटेल कर रहे हैं।
बेहद ही शानदार हैं Shubman Gill के टेस्ट में आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 32 मैचों की 59 पारियों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और 7 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, गिल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर कुल 3 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 6 पारियों में 14.66 की औसत से महज 88 रन बनाए हैं।