Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एडिलेड वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, स्क्वाड में शामिल होंगे हार्दिक पांड्या

एडिलेड वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, स्क्वाड में शामिल होंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya Returns: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज के लिए है। वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और इसमें कुल 3 मुकाबले शामिल हैं। वहीं, टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे। इन दोनों ही सीरीज का हिस्सा हार्दिक पांड्या नहीं हैं।

हार्दिक पांड्या को इंजरी (Hardik Pandya’s Injury) की वजह से नहीं चुना गया है। हालांकि, अब एडिलेड वनडे से पहले उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है लेकिन पहले हम आपको बता दें कि उनको इंजरी कब और कैसे हुई।

एशिया कप 2025 के दौरान Hardik Pandya इंजरी का हो गए थे शिकार

एशिया कप 2025 के दौरान Hardik Pandya इंजरी का हो गए थे शिकार

9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन हुआ, जिसके फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी हिस्सा लिया था और ग्रुप मैचों के बाद सुपर 4 राउंड में भी मैच खेलते नजर आ रहे थे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच के दौरान हार्दिक को 1 ओवर की गेंदबाजी के बाद कुछ समस्या हो गई।

इसके बाद, हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर चले गए और दोबारा मैदान पर एक्शन में नजर नहीं आए। शुरुआत में उनकी चोट को ज्यादा सीरीज आउट नहीं बताया जा रहा था लेकिन फिर वो फाइनल से भी बाहर हो गए। वहीं, इसके बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की उम्मीद थी लेकिन हार्दिक अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए। अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट (Hardik Pandya return update) आया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी!

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर जो ताजा रिपोर्ट आई है, उसमें बताया जा रहा है कि उनकी वापसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हो सकती है। हार्दिक को अपनी इंजरी से ठीक होने के लिए सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्होंने बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है।। हार्दिक आने वाले चार हफ्तों तक बीसीसीआई के बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहेंगे।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले सप्ताह CoE पहुंचे थे लेकिन इधर दीवाली के कारण कुछ दिनों का ब्रेक लिया था लेकिन अब उन्होंने बुधवार से अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हार्दिक की रिकवरी अच्छी चल रही है और इसी वजह से मेडिकल टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में उनकी वापसी को लेकर आश्वस्त है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 व्हाइट बॉल मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारत को नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलती नजर आएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। वहीं, वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए ही ये तीनों सीरीज काफी अहम रहेंगी। टेस्ट मुकाबले डब्ल्यूटीसी का हिस्सा हैं। वहीं, टी20 सीरीज से T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का जायजा लिया जा सकता है। वहीं, वनडे सीरीज 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों फॉर्मेट के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

दिनांक मैच स्थान समय
14 नवंबर 2025 पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स, कोलकाता सुबह 9:30 बजे
22 नवंबर 2025 दूसरा टेस्ट बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी सुबह 9:30 बजे
30 नवंबर 2025 पहला वनडे जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची दोपहर 1:30 बजे
3 दिसंबर 2025 दूसरा वनडे शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर दोपहर 1:30 बजे
6 दिसंबर 2025 तीसरा वनडे डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्ट्नम दोपहर 1:30 बजे
9 दिसंबर 2025 पहला टी20 बाराबती स्टेडियम, कटक शाम 7:00 बजे
11 दिसंबर 2025 दूसरा टी20 महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) शाम 7:00 बजे
14 दिसंबर 2025 तीसरा टी20 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला शाम 7:00 बजे
17 दिसंबर 2025 चौथा टी20 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ शाम 7:00 बजे
19 दिसंबर 2025 पांचवां टी20 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शाम 7:00 बजे

FAQs

हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर क्या अपडेट है?
हार्दिक पांड्या की वापसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए हो सकती है।
हार्दिक पांड्या को किस टूर्नामेंट के दौरान इंजरी हुई थी?
हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 के दौरान इंजरी हुई थी।

यह भी पढ़ें: हाशिम अमला ने चुनी सदी की सबसे महान टेस्ट XI, तेंदुलकर-कैलिस-डिविलियर्स के अलावा इन दिग्गजों को भी मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!