टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) का फाइनल में पहुंचने की आसार बढ़ गई है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से खेलनी है।
जबकि न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। वहीं, इन दोनों टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तो चलिए जानते हैं कि, भारतीय टीम WTC फाइनल में कैसे फाइनल में जगह बना सकती है।
Team India है अभी टॉप पर
भारतीय टीम का पिछले 18 महीनों से टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। भारतीय टीम ने साल 2023 से अबतक कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं।
जिसमें टीम इंडिया को 6 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि टीम को इस दौरान महज 2 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया 9 मैचों में 6 जीत के साथ अभी 68.51 PCT के साथ पहले स्थान पर है।
इस समीकरण के साथ फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ कुल मिलाकर 5 मैच खेलने हैं। यह सभी ही मुकाबले टीम इंडिया को अपने घर पर ही खेलने हैं। अगर इन सभी मैचों में टीम इंडिया जीत हासिल करती हो तो भारतीय टीम का फाइनल में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। क्योंकि, पांचो मैच में मिली जीत के बाद इंडिया के पॉइंट्स 79.76% हो जाएंगे। जिसके चलते टीम इंडिया अपना स्थान फाइनल के लिए सुनिश्चित कर लेगी।
If Team India won their all 5 Home Test Matches vs Bangladesh & New Zealand then their Points will have “79.76%” in WTC Points Table 2023-25. 🇮🇳
– Then India’s chances for Final almost confirmed, Only a 5-0 lose vs Australia can put India in danger. pic.twitter.com/kQdccD5oPn
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 10, 2024
ऑस्ट्रेलिया से नहीं होना होगा क्लीन स्वीप
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया तभी फाइनल में स्थान बना सकती है। जब टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज 5-0 से नहीं हारे तो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया इस सीरीज में एक भी जीत हासिल करती है तो टीम का फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा।