Manchester : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल पांच टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया चौथा टेस्ट मुक़ाबला मैंचेस्टर के मैदान में खेल रही है. मैनचेस्टर का मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए बेहद ख़ास है. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया को किसी भी हाल में जीतना है.
अगर टीम इंडिया इस मुक़ाबले में जीत हासिल नहीं करती है तो टीम इंडिया ये सीरीज गवा देगी. इसी बीच अब एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है. दरअसल इस मुक़ाबले के बीच ही एक खिलाड़ी ने अपने सन्यास को वापिस लेने के लिए राज़ी हो गया है. आइये जानते हैं की कौन है वो खिलाड़ी.
ब्रेंडन टेलर की हो सकती है वापसी
एक ओर जहाँ टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ मुक़ाबला खेल रही है वहीं इसी बीच ज़िम्बाब्वे क्रिकेट से जुडी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल ये माना जा रहा है कि ज़िम्बाब्वे क्र तगड़े खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर की टीम में जल्द ही वापसी हो सकती है. दरअसल ज़िम्बाब्वे को न्यूज़ीलैंड के साथ टेस्ट मुक़ाबला खेलना है और ये माना जा रहा है की इस मुक़ाबले में टीम में ब्रेंडन टेलर को शामिल किया जा सकता है.
View this post on Instagram
बता दें ब्रेंडन टेलर ने टीम के लिए कई बड़े मुक़ाबले खेले हैं. बता दें 30 जुलाई से ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच मुक़ाबले की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया गया है. हालाकि अभी इस टीम में ब्रेंडन टेलर को शामिल नहीं किया गया है.
ब्रेंडन टेलर पर लगा था बैन
आपको बता दें की ज़िम्बाब्वे के इस खिलाड़ी पर बैन लगा था, जी हैं ब्रेंडन टेलर पर ICC ने रिश्वत लेने के र्रोप में साढ़े तीन साल का बैन लगाया था. ब्रेंडन टेलर पर साल 2022 में बैन लगाया गया था. ये बैन उनके कबूलनामे के बाद लगाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस बात को कबूला था की स्पॉट फिक्सिंग के लिए उन्होंने एक भारतीय बिजनेसमैन से 15 हज़ार डॉलर लिए थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्लैकमेल किया गया और उन्होंने कभी भी ये समझौता नहीं किया था अक्टूबर 2019 में उन्हें एक भारतीय बिजनेसमैन से पैसे स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया था.
कैसे हैं ब्रेंडन टेलर के आंकड़ें
अगर हम ब्रेंडन टेलर के आंकड़ों पर नज़र डाले तो ब्रेंडन टेलर ने ज़िम्बाब्वे के लिए साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए कुल 34 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 68 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 36.25 की औसत से 2320 रन बनाये हैं. उनके नाम 6 शतक और 12 अर्धशतक मौजूद है. 171 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. वहीं अब ये माना जा रहा है न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ब्रेंडन टेलर को शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, बदला अपना कप्तान, CSK के खिलाड़ी को खरीद सौप दी कैप्टेंसी