Big news: This is a miracle, Suryakumar Yadav returns to the Indian team a day before the Chennai Test, will play the match tomorrow

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान पहले टेस्ट मैच के लिया कर दिया गया है। पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका दिया गया है।

जबकि कोहली और पंत की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पहले टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि, टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट से वापसी कर चुकें हैं और 19 सितंबर का मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav हुए फिट!

बड़ी खबर: ये तो चमत्कार हो गया, चेन्नई टेस्ट से एक दिन पहले इंडिया टीम में हुई सूर्यकुमार यादव की वापसी, कल खेलेंगे मैच 1

टीम इंडिया के 34 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) घरेलु क्रिकेट में खेले गए बुच्ची बाबु टूर्नामेंट में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके चलते टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सूर्या पूरी तरह से फिट हैं और 19 सितंबर से खेले जाने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

दरअसल, सूर्या इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में नहीं बल्कि दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के तीसरे राउंड मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं। क्योंकि, दलीप ट्रॉफी तीसरे राउंड का मुकाबला भी 19 सितंबर से ही खेला जाना है।

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज में बन सकते हैं कप्तान

बता दें कि, रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया गया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और श्रीलंका को 3-0 से हराया था।

जिसके चलते अब सूर्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, सूर्या अब पूरी तरह से फिट नजर आ रहें हैं। इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है और पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाना है।

टीम सी में सूर्या को मिली है जगह

बता दें कि, दलीप ट्रॉफी 2024 में अबतक टीम सी ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्योंकि, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम सी अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और इसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल रही है। सूर्यकुमार यादव को भी टीम सी में ही जगह मिली है। सूर्या की वापसी से अब टीम सी की बल्लेबाजी लाइनअप और भी मजबूत हो जाएगी।

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. ECL में इस खिलाड़ी पर आई सूर्या की आत्मा, 6 गेंदों पर जड़े लगातार 6 छक्के, 433 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी