Ravichandran Ashwin unsold in ILT20 Auction: अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अंडर खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 यानी ILT20 की शुरुआत 2022 में हुई थी लेकिन इसका पहला सीजन 2023 में खेला गया था। इस लीग के तीन सीजन हो चुके हैं और इस बार चौथा सीजन खेला जाना है।
हालांकि, ILT20 की चौथे सीजन से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी, क्योंकि लीग इतिहास में पहली बार ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा था।
ILT20 के इतिहास में पहली बार हुआ ऑक्शन
इंटरनेशनल लीग टी20 की शुरुआत से ही इसमें खिलाड़ियों को डायरेक्ट साइन किया जा रहा था या फिर वाइल्ड कार्ड से एंट्री हो रही थी। हालांकि, इस बार बड़ा फैसला लिया गया और ऑक्शन का आयोजन हुआ। इसी वजह से टूर्नामेंट में शामिल सभी 6 टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया और कुछ को डायरेक्ट साइन किया। वहीं बाकी सब को रिलीज कर दिया। इसके बाद, इन टीमों ने ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदकर अपने-अपने स्क्वाड को मजबूती प्रदान की।
Ravichandran Ashwin की वजह से ILT20 ऑक्शन में भारतीय फैंस ने भी दिखाई दिलचस्पी
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट और कुछ समय पहले आईपीएल से संन्यास लेने के बाद, दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह नाता तोड़ लिया था। इसी वजह से वह विदेशी लीग में खेलने के लिए एलिजिबल हो गए थे। अश्विन को लेकर जानकारी आ रही थी कि वह ILT20 और BBL में इस बार खेलते नजर आएंगे। बिग बैश लीग में उन्हें सिडनी थंडर ने अपने साथ जोड़ने की घोषणा कुछ दिनों पहले ही की।
हालांकि, ILT20 में अश्विन ऑक्शन के माध्यम से ही किसी टीम में शामिल हो सकते थे। इसी वजह से उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम दर्ज कराया और सबसे ज्यादा 120, 000 अमेरिकी डॉलर बेस प्राइस रखा।
ILT20 के ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को नहीं मिला कोई खरीददार
1 अक्टूबर को हुए ILT20 के ऑक्शन पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की वजह से भारतीय फैंस भी नजर लगाते हुए थे कि इस दिग्गज को कितनी बड़ी रकम मिलेगी और कौन सी टीम का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, जब पहले राउंड में अश्विन का नाम आया तो उन्हें किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद, एक्सेलरेटेड राउंड में अश्विन का नाम भी नहीं आया, जिससे काफी सारे लोगों को हैरानी भी हुई।
काफी लोगों का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ILT20 ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस काफी हाई रखा था, शायद इसी वजह से उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। वहीं कुछ का मानना है कि अश्विन का करियर अंतिम पड़ाव पर है, शायद यही कारण हैं कि उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।
Ravichandran Ashwin के ILT20 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की सामने आई वजह
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के ILT20 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की काफी चर्चा हो रही है और हर कोई अपने-अपने हिसाब से कारण बता रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और अपनी कमेंट्री के लिए मशहूर साइमन डूल ने आर अश्विन के अनसोल्ड रहने की असली वजह बताई। डूल ने खुलासा किया कि अश्विन ने आखिरी समय में नीलामी से नाम वापस ले लिया और यही मुख्य कारण था कि किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई।
हालांकि, साइमन डूल ने यह भी कहा कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सही तरह से चीजों को नहीं पढ़ पाए और उन्होंने जल्दीबाजी में अपना नाम वापस ले लिया। अगर वह उपलब्ध होते तो कई टीमें उनके लिए बोली लगाती।
यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान डूल ने कहा,
“हम सुन रहे हैं कि उन्होंने नीलामी से नाम वापस ले लिया है, जो आश्चर्य की बात है। मेरा मतलब है, आपको माहौल का जायज़ा लेना होगा। आपको समझना होगा कि वहां क्या हो रहा है और कितना पैसा बचा है, जबकि 3-4 टीमें ऐसी हैं जिनके पास 400,000 डॉलर से ज़्यादा बचे हैं। मुझे नहीं लगता कि वे यहां पैसा बचाने के इरादे से आए हैं, यह तो खर्च करने के लिए ही है। अगर अश्विन ने नाम वापस ले लिया है तो इसका मतलब है कि उन्होंने माहौल को ठीक से नहीं समझा। मुझे लगता है कि उन्हें टीमें खरीद लेतीं।”
FAQs
ILT20 के आगामी सीजन में आर अश्विन के खेलने का कोई और रास्ता है?
ILT20 का चौथा सीजन कब से खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: Big Bash League के लिए Ravichandran Ashwin की टीम हुई कंफर्म, इस मोटी रकम में Sydney Thunder ने खरीदा