Big setback before Champions Trophy 2025, star opener injured, undergoing serious treatment in hospital

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के 10 दिन बचे हुए हैं। इस टूर्नामेंट का आगज 19 फरवरी से होने जा रहा है। लेकिन इसके शुरुआत से पहले ही एक स्टार ओपनर खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गया है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

rachin ravindra injury

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि इसके पहले मुकाबले में खेलते दिखाई देने वाली टीम न्यूजीलैंड के स्टार रचिन रविंद्र हैं। मालूम हो के रचिन रविंद्र को बीते दिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए एक मुकाबले में माथे पर चोट लग गई है और इसके चलते सभी की चिंता बढ़ गई है।

रचिन रविंद्र के माथे पर लगी चोट

दरअसल, इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने थी। इस दौरान रचिन रविंद्र को फील्डिंग के दौरान माथे पर एक बोल लग गई, जिसके चलते उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा।

मालूम हो कि फील्डिंग के दौरान जब वह गेंद कैच की कोशिश कर रहे थे तब वह उसे सही से जज नहीं कर सके थे और गेंद सीधे माथे पर लग गई थी। इसके बाद मेडिकल टीम बिना किसी देरी मैदान पर पहुंची थी और उन्हें बाहर ले गई थी। हालांकि अभी उनकी हालत पहले से बेहतर है। लेकिन उनका नेक्स्ट मैच में खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल लग रहा है।

10 फरवरी को होगा अगला मैच

बताते चलें कि पाकिस्तान में जारी ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 78 रनों के बड़े अंतर से बड़े ही आसानी से जीत गई थी और इस ट्राई सीरीज में वह अपना नेक्स्ट मैच 10 फरवरी को खेलते दिखाई देगी, जो कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा। इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को होने वाला है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस ट्राई सीरीज में कौन सी टीम की जीत होती है।

यह भी पढ़ें: बैड न्यूज की लाइन लग गई, पूरे 10 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुए इंजर्ड, 7 टूर्नामेंट से भी हुए बाहर