Team India: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देने वाली है।
हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के 4 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और इसके चलते वह करीब 2-3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 4 खिलाड़ी कौन हैं, जो चोटिल हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह 4 खिलाड़ी हुए चोटिल
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया (Team India) के जो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं उनमें पहला नाम वेंकटेश अय्यर का है। मालूम हो कि अय्यर को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एंकल इंजरी हुई है और अक्सर खिलाड़ियों को एंकल इंजरी से उभरने में करीब 2-3 महीने का समय लग सकता है।
मुशीर खान (Musheer Khan)
मालूम हो कि सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान का बीते साल सितम्बर के महीने में एक भयानक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा था और वह तभी से क्रिकेट से दूर हैं। हालियां जानकारी के अनुसार उन्हें इस इंजरी से रिकवरी करने के लिए काफी समय लगेगा।
रियान पराग (Riyan Parag)
बता दें कि रियान पराग को दाहिने कंधे की इंजरी हुई है और इसके चलते वह बांग्लादेश सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालियां जानकारी के अनुसार उन्हें इस चोट से रिकवर करने में कम से कम 2-3 महीने का समय लग सकता है।
मयंक यादव (Mayank Yadav)
भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने वहां पर काफी प्रभावित भी किया था। मगर उसके बाद से ही वह बैक इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और अभी उनके वापसी की कोई अपडेट नहीं है।