England Test series: टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम होनी वाली है. हालाँकि इसके पहले ही टीम इंडिया को झटका लग गया है.
टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी इंग्लैंड के दरमियान होने वाली सीरीज से पहले बाहर हो गए है इसलिए अब सीरीज के लिए टीम चयन काफी मुश्किल हो गया है. तो
चलिए जानते हैं कि कौन से वो 4 खिलाड़ी है जो चोट के चलते इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) से बाहर हो गये है.
England Test series से बाहर हो सकते हैं ये चोटिल खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के दौरान ही चोटिल हो गए थे. ऋतुराज को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में तुषार देशपांडे की गेंद लगी थी जिसके चलते वो चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गये है.
उनका बाहर होना न सिर्फ चेन्नई को खला है बल्कि टीम इंडिया के लिए भी ये झटका है. क्योंकि गायकवाड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए की कमान संभाली थी और इस दौरे में भी वो इंडिया ए की कमान संभाल सकते थे और अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में भी अपनी जगह बना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और अब वो चोटिल होकर टीम सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है.
संदीप शर्मा- तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए है. संदीप को भी फ्रैक्चर हुआ है जिसके चलते वो भी आईपीएल से बाहर हो सकते है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीममे स्विंग गेंदबाज की जरुरत थी इसलिए उनका नाम आ सकता था लेकिन अबचोट ने उनकी लिए दरवाजे बंद कर दिए है.
नितीश राणा- राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा के लिए भी चोट ने मुश्किलें बढ़ा दी है. नितीश राणा कोलकता के खिलाफ चोटिल हो गये है और उनका अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. राणा को इंडिया ए में मौका मिल सकता था लेकिन अब ये मुश्किल हो गया है.
इशांत शर्मा- टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए है. मोहम्मद शमी की ख़राब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के पास इस समय अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी है इसलिए इशांत के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में चुना जा सकता था लेकिन उनकी चोट ने अब उनको सिलेक्शन से ही बाहर कर दिया है.
Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 4 तगड़े पेसर्स को टीम में मिली जगह