Big setback to Team India during Champions Trophy, Virat Kohli injured, this batsman will replace him

Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) टीम इंडिया को अपने सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल हो गए हैं।

किंग कोहली के पैरों में चोट लगी है और इसके चलते उनका यह मैच खेल पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग 11 में किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और विराट कोहली (Virat Kohli) के जगह किसे मौका मिल सकता है।

पाकिस्तान मैच से पहले चोटिल हुए Virat Kohli

Virat Kohli injured

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच आज पाकिस्तान के साथ खेलना है। लेकिन इस मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पैरों पर चोट लगा ली है। कोहली को यह चोट बीते दिन लगी थी और इसके बाद वह प्रैक्टिस छोड़ आईस पैक लगाकर खड़े दिखाई दिए थे।

खबरों की मानें तो उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन एहतियात बरतते हुए उन्हें पाकिस्तान मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह वाशिंगटन सुन्दर 11 में एंट्री कर सकते हैं।

सुन्दर को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि ऋषभ पंत भी इस समय बीमार चल रहे हैं, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम देकर वाशिंगटन सुन्दर को खिला सकती है। चूंकि सुन्दर का गेंद और बल्ले दोनों से भारत की जीत में योगदान दे सकते हैं। हालांकि कोहली की कमी पूरी करना किसी के भी बस की बात नहीं है। चूंकि कोहली का इस टीम के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड रहा है।

कुछ ऐसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

बताते चलें कि किंग कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.50 की औसत और 109.04 की स्ट्राइक रेट से 1170 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 183 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है, जोकि उनके वनडे करियर की भी सबसे बड़ी पारी है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4..’, केएल राहुल की हार्ट ब्रेकिंग पारी, टुक-टुक खेलते हुए मुश्किल से 199 तक पहुंचे, फिर हो गए आउट