Asia Cup 2025 – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे साउथ ज़ोन से जुड़े पांच सीनियर खिलाड़ी – केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा – आगामी दुलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्यूंकि इन खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड क्रिकेटर्स को शामिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन साउथ ज़ोन चयनकर्ताओं ने इस आदेश को मानने से साफ इनकार कर दिया है। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है।
दलीप ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी के बेस्ट खिलाड़ियों के लिए प्लेटफार्म है
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी ज़ोनल चयनकर्ताओं को ईमेल के जरिए यह निर्देश दिया था कि दुलीप ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी ज़रूर खेलें। लेकिन साउथ ज़ोन अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी घोषित टीम से पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि उनका कहना है कि दलीप ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी के बेस्ट खिलाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म है, और इसमें इंडिया टीम के स्टार खिलाड़ियों को लाने से घरेलू खिलाड़ियों का हक छीना जा सकता है।
Also Read – नेपाल जैसी टीम से भी खेलने लायक नहीं रहा पाकिस्तान, आखिरी गेंद पर लटका जीता मुकाबला
वहीं एक अधिकारी ने कहा – “केरल की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची और शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में उनके खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए। लेकिन अगर इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा, तो केरल समेत कई राज्यों के खिलाड़ियों का चयन रुक जाएगा।”
केएल, सिराज, साई, सुंदर और प्रसिद्ध हो सकते है बाहर
इसके अलावा भारत को सितंबर में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलना है, और उसके ठीक पहले सीनियर खिलाड़ियों का दलीप ट्रॉफी में न खेलना टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ा सकता है। क्योंकि दलीप ट्रॉफी घरेलू क्रिकेटरों के लिए रेड-बॉल अभ्यास का बड़ा मंच है, और यहां से खिलाड़ियों को मैच फिटनेस और लंबी पारी खेलने की तैयारी मिलती है। लिहाज़ा ऐसे में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा के न खेलने से भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ और मैच प्रैक्टिस पर असर पड़ सकता है।
साउथ ज़ोन का तर्क
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले साउथ ज़ोन ने 26 जुलाई को अपनी टीम का ऐलान किया था और अब उनका कहना है कि टीम में बदलाव नहीं किया जाएगा। यात्रा और आवास की सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर दी गई हैं, इसलिए किसी नए खिलाड़ी को जोड़ना मुश्किल है। बता दे इस बार साउथ ज़ोन की टीम की कप्तानी तिलक वर्मा करेंगे और लक्ष्मीपति बालाजी हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। और तो और टीम में चार खिलाड़ी केरल से, तीन हैदराबाद से, दो-दो आंध्र और तमिलनाडु से, दो कर्नाटक से और एक-एक पांडिचेरी व गोवा से शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर यह टीम घरेलू प्रदर्शन पर आधारित है।
बाकी ज़ोन ने माना बीसीसीआई का आदेश
जहां साउथ ज़ोन ने बीसीसीआई (BCCI) की गाइडलाइन को मानने से मना कर दिया है, वहीं बाकी ज़ोन ने कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनके नाम कुछ इस प्रकार है
- सेंट्रल ज़ोन: कुलदीप यादव, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल
- ईस्ट ज़ोन: मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, ईशान किशन, आकाश दीप
- वेस्ट ज़ोन: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान
- नॉर्थ ज़ोन: शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ऐसे में अब सवाल यह है कि साउथ ज़ोन टीम का यह निर्णय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों पर कितना असर डालेगा?
साउथ ज़ोन स्क्वाड कुछ इस प्रकार है
साउथ ज़ोन की टीम की अगुवाई तिलक वर्मा करेंगे, जबकि उपकप्तान और विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुना गया है। टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी तनमय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान ऩिज़ार और एन. जगदीशन (विकेटकीपर) जैसे भरोसेमंद खिलाड़ियों पर होगी।
इसके अलावा टी. विजय और आर. साई किशोर को भी टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाजी विभाग में तनय त्यागराजन, वैशाख विजयरकुमार, एम.डी. निधीश और गुर्जपनीत सिंह जैसे नाम अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं ऑलराउंड क्षमता और टीम को संतुलन देने के लिए रिकी भुई, बैज़िल एन.पी. और स्नेहल कौठनकर को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।
Also Read – ये है वो भारतीय खिलाड़ी, जिसने जीता World Cup 2011, लेकिन अभी नहीं किया संन्यास का ऐलान