Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले बड़ा झटका, पूरे 7 क्रिकेटर्स हुए इंजर्ड , यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Big shock before Asia Cup 2025, 7 cricketers got injured, see the complete list here

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आगाज से पहले इंडिया और पाकिस्तानी टीमों को चोटों के मोर्चे पर एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। जहां इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है, वहीं पाकिस्तान को भी अपने स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। अब तक दोनों देशों के कुल 7 खिलाड़ी गंभीर चोटों के चलते बाहर हो चुके हैं या मैदान से दूर हैं, जिससे एशिया कप से पहले उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। कौन है चोटिल खिलाडी आइये जानते है। 

भारत की चोटिल ब्रिगेड

ऋषभ पंत : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के पहले ही दिन एक फ्रैक्चर का शिकार हो गए। बता दे इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए ऋषभ पंत के दाहिने पैर की उंगली में चोट लग गई। दरअसल, वह रिटायर्ड हर्ट होकर स्कैन के लिए गए और रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। पंत अब न केवल टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, बल्कि एशिया कप 2025 में उनकी वापसी भी संदिग्ध लग रही है।

एशिया कप 2025 से पहले बड़ा झटका, पूरे 7 क्रिकेटर्स हुए इंजर्ड , यहाँ देखें पूरी लिस्ट 1अर्शदीप सिंह : इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। लिहाज़ा वह इस चोट के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए और अब उनकी फिटनेस को लेकर मेडिकल टीम लगातार निगरानी कर रही है। वहीं उनकी एशिया कप की उपलब्धता भी फिलहाल संदेह में है।

Also Read : 5 शतक लगातार…पूरी दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ा, कौन हैं Narayan Jagadeesan? Rishabh Pant की लेंगे जगह

आकाशदीप : बता दे तेज भारत के गेंदबाज आकाश दीप को पीठ में दर्द की शिकायत है। उन्होंने सीरीज में दो मैच खेले लेकिन इसके बाद से वो प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। बता दे मेडिकल स्टाफ उनके वर्कलोड और रिकवरी पर नज़र रख रहा है।

नितीश कुमार रेड्डी : दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण चौथे और पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। BCCI ने पुष्टि की है कि वह स्वदेश लौट चुके हैं। बता दे वह पहले भी कुछ मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके थे, लेकिन अब उनका एशिया कप खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

पाकिस्तान को भी लगा बड़ा झटका

साजिद खान : भारत के खिलाडियों के बाद अब पाकिस्तान के खिलाडियों की बात करे तो  पहला नाम पाकिस्तान  के गेंदबाज साजिद खान का है। बता दे रावलपिंडी टेस्ट के दौरान रेहान अहमद की गेंद पर चोटिल हो गए। गेंद उनके हेलमेट के अंदर से गुजरते हुए ठुड्डी पर लगी, जिससे खून निकलने लगा। बावजूद इसके, साजिद खान मैदान नहीं छोड़ा और जर्सी बदलकर फिर बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन फिर चोट की गंभीरता देखते हुए उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

शादाब खान : वहीं पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर और T20 टीम के उपकप्तान शादाब खान के एशिया कप से बाहर होने की पूरी संभावना है। बता दे उन्हें कंधे में पुरानी चोट है, जिसकी अब सर्जरी की आवश्यकता बताई जा रही है। वहीं PCB के अनुसार, शादाब को लंदन भेजा जाएगा और पूरी तरह फिट होने में कम से कम तीन महीने लग सकते हैं।

शोएब बशीर : साथ ही बता दे इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर भी भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। दरअसल, भारत की पहली पारी में 78वें ओवर में जडेजा की गेंद पर कैच लेने की कोशिश करते हुए वह चोटिल हो गए और फिर पूरे दिन मैदान पर नहीं लौटे। इसके बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए उनके अगली सीरीज में खेलने पर भी सवाल खड़े हो चुके हैं।

440
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Alos Read: ओवल टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पंत बाहर, तो रोहित के 264 वाला रिकॉर्ड तोड़ने वाले को मौका

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!