Asia Cup 2025 – पाठकों! भारतीय क्रिकेट में इन दिनों चोटों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यूंकि अब ताजा झटका लगा है कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाक को, जो हाल ही में शानदार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में आए थे। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले यह खबर उनके फैंस और पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है।
दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए विजय कुमार विशाक
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले 28 वर्षीय विजय कुमार विशाक दक्षिण क्षेत्र (South Zone) की ओर से दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने वाले थे। लेकिन, आखिरी समय पर उनकी फिटनेस को लेकर मेडिकल टीम ने हरी झंडी नहीं दी। लिहाज़ा, इसके चलते उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया है।
Also Read – रिंकू सिंह की कामयाबी के पीछे छिपा ‘गुमनाम हीरो’, टीम इंडिया ने जिसे कर दिया था बाहर
बता दे बीसीसीआई (BCCI) ने बैंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में उनका फिटनेस टेस्ट कराया, लेकिन जांच में पास न होने के बाद उन्हें खेलने की इजाजत नहीं मिली। ऐसे में यह फैसला न केवल उनके लिए बल्कि दक्षिण क्षेत्र की टीम के लिए भी बड़ा झटका है, जो 4 सितंबर से उत्तर क्षेत्र (North Zone) के खिलाफ उतरेगी।
पंजाब किंग्स के लिए चमके थे विशाक
साथ ही बता दे विजयकुमार विशाक ने आईपीएल (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स के लिए पदार्पण किया था। उन्हें फ्रेंचाइज़ी ने मेगा ऑक्शन में 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि विशाक को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया और उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रोमांचक मैच में शानदार गेंदबाजी कर पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
रिकॉर्ड के हिसाब से इस सीजन उन्होंने पांच मैचों में चार विकेट अपने नाम किए। लहज़ा उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें घरेलू क्रिकेट और बड़े टूर्नामेंट्स के लिए दरवाजे खोल दिए थे। और शायद यही कारण था कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले उन्हें दलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र की टीम का हिस्सा बनाया गया।
चोटों ने किया परेशान
याद दिला दे विशाक इससे पहले भी क्वॉड इंजरी का शिकार हो चुके थे, जिसके चलते वह आईपीएल (IPL) 2025 से पहले कुछ हफ्तों तक मैदान से दूर रहे। हालांकि उन्होंने समय रहते वापसी की और अपनी टीम के लिए गेंदबाजी भी की। लेकिन एक बार फिर अब एक और चोट ने उनके करियर की रफ्तार धीमी कर दी है। दुर्भाग्य की बात यह है कि ठीक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले उनकी यह चोट सामने आई है, जिससे उनकी टीम इंडिया में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
टीम इंडिया पर असर
वहीं दूसरी और भारतीय टीम फिलहाल कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। ऐसे में विजयकुमार विशाक का फिट न होना टीम इंडिया की गेंदबाजी विकल्पों को और सीमित कर देता है। खासकर जब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी चल रही है, इस तरह की चोटें टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर असर डालती हैं। साथ ही बता दे उनकी जगह दक्षिण क्षेत्र की टीम में कर्नाटक के ही तेज गेंदबाज वसुकी कौशिक को शामिल किया गया है, जो अब गोवा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे।