IND vs WI Test Series – दरअसल, IND vs WI टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) से ठीक पहले क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर आई है। आपको बता दे इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट (George Garrett) ने महज 25 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
ऐसे में यह खबर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि गैरेट (George Garrett) को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट का उभरता सितारा माना जा रहा था।
जॉर्ज गैरेट ने 25 की उम्र में क्रिकेट से लिया संन्यास
IND vs WI टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) से पहले गैरेट (George Garrett) के रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वॉरिकशायर की अंडर-14 टीम से की थी। फिर उन्होंने हर्टफोर्डशायर से भी आयु वर्ग क्रिकेट खेला और धीरे-धीरे अपना नाम बनाया। इसके बाद अगस्त 2019 में उन्होंने वॉरिकशायर की ओर से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।
Also Read – मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार, टीम इंडिया के सामने रख दी नामुमकिन शर्त!
फिर 2024 सीज़न से पहले उन्होंने केंट क्रिकेट क्लब जॉइन किया। और तो और सिर्फ 2 सालों में उन्होंने केंट के लिए 23 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए। हालांकि शुरुआती दौर में वॉरिकशायर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे, क्यूंकि 2023 में उनके खाते में केवल एक लिस्ट-ए मुकाबला दर्ज था।
संन्यास का ऐलान और नया करियर
साथ ही बता दे IND vs WI टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) से ठीक पहले क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए जॉर्ज गैरेट ने कहा: “मैं केंट का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया और परिवार जैसा अपनापन दिया। यहां के कई लोग अब मेरे करीबी दोस्त हैं और मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में यह टीम बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी।
खासतौर पर मार्क डेकर का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे तब मौका दिया जब कोई और तैयार नहीं था।” गैरेट (George Garrett) अब क्रिकेट छोड़कर लॉ कन्वर्ज़न कोर्स करने जा रहे हैं। मतलब कि वह आने वाले समय में क्रिकेट मैदान की बजाय कोर्टरूम में अपना करियर बनाएंगे।
केंट क्लब की प्रतिक्रिया
इतना ही नहीं IND vs WI टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) से ठीक पहले केंट (George Garrett) क्रिकेट क्लब ने भी गैरेट के फैसले का सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही क्लब ने बयान जारी करते हुए कहा कि “गैरेट हमेशा स्पिटफायर ग्राउंड, सेंट लॉरेंस में स्वागत योग्य रहेंगे।”
और तो और जब उन्होंने क्लब जॉइन किया था, तब डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट साइमन कुक ने कहा था – “हम एक रोमांचक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर रहे हैं, जिसने तीनों फॉर्मेट में अपनी क्षमता दिखाई है। हमें उम्मीद थी कि आने वाले सालों में वह टीम के अहम खिलाड़ी साबित होंगे।”
IND vs WI टेस्ट सीरीज के संदर्भ में झटका
हालांकि, गैरेट सीधे तौर पर IND vs WI टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस सीरीज से पहले उनका अचानक संन्यास क्रिकेट प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। क्यूंकि इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं और ऐसे में इंग्लिश क्रिकेट से आई यह खबर क्रिकेट जगत को हैरान कर रही है।
क्यूंकि युवा खिलाड़ियों के बीच मानसिक और शारीरिक दबाव एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है और गैरेट (George Garrett) का फैसला इसी कड़ी में एक और उदाहरण है।
Also Read – अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, 18 खिलाड़ियों के दल में 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू