Big shock to Australian fans before Champions Trophy, Marcus Stoinis announces retirement

Marcus Stoinis: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनते के दिन बचे हुए हैं। सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रही हैं। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी तैयारी करते दिखाई दे रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई स्टार मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

स्टोइनिस के संन्यास की खबर सुन सभी हैरानी में हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने किस वजह से संन्यास का ऐलान किया है।

Marcus Stoinis ने किया संन्यास का ऐलान

Marcus Stoinis

बता दें कि मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 6 फरवरी के दिन अचानक वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। चूंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा भी हैं। लेकिन अब जैसा कि उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है।

संन्यास को लेकर स्टोइनिस ने कही ये बात

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अपने संन्यास को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना उनके लिए एक अविश्वसनीय सफर रहा है। वह हरे और सुनहरे रंग के मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हैं। उन्होंने आगे बताया कि वनडे से संन्यास का फैसला उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।

लेकिन उनका मानना ​​है कि यह उनके लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से फोकस करने का सही समय है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ काफी शानदार रिश्ता है और वह उनके समर्थन की बहुत सराहना करते हैं। यही नहीं बल्कि मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कहा कि वह पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करते दिखाई देंगे।

पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलते दिखाई देगी। हालांकि अगर सेमीफाइनल या फाइनल में उसकी टक्कर भारत से होती है तो वह दुबई में खेलते दिखाई दे सकती है। इस चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड से खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द पर खेल रहे इंग्लैंड वनडे सीरीज