चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): भारत पाकिस्तान ऐसा मुद्दा है जिसमें दोनों मुल्क के साथ अन्य मुल्क भी इनके मुद्दों पर दिलचस्पी रखते है. इन दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है जिसकी मुख्य वजह आतंकवाद है.
सरहद पर आये दिन भारतीय सैनिक सीज़फायर के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठते है जिसकी वजह से अब दोनों देशों के बीच अच्छे समबन्ध नहीं है.हालाँकि खेल उसमें एक अपवाद है क्योंकि क्रिकेट हो या फिर अन्य खेल हर खेल में दोनों देशों को न चाहते हुए आपस में खेलना पड़ता है.
लंबे अरसे के बाद एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगे दोनों देश
आईसीसी टूर्नामेंट में ख़ासकर इंडिया और पाकिस्तान को एक साथ रखा जाता है ताकि दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खेले और इससे आईसीसी को भी फायदा होता है. उन्हें अच्छा खासा रेवेन्यू मिलता है लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले दोनों देशों को बड़ा झटका लगा है इस बार दोनों देशों के बीच मैच नहीं खेला जायेगा.
अंडर 19 टी20 महिला विश्व कप में नहीं भिड़ेंगे भारत कर पाकिस्तान
आपको बात दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले आईसीसी अंडर 19 टी20 महिला विश्व कप खेला जायेगा. ये टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के पहले खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलग अलग ग्रुप में रखा गया है. आगरा दोनों टीमें अनुमानित मैच नहीं जीत पाती है तो उनका इस टूर्नामेंट में मैच खेलना मुश्किल है.
डिफेंडिंग चैंपियन हैं भारतीय टीम
भारत को ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका के साथ रखा गया है. जबकि पाकिस्तान को ग्रुप बी में यूएसए, इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ रखा गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2023 में हुई थी जिसे भारत ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में जीता था. इस बार भारतीय टीम की अगुवाई निकी प्रसाद कर रही होंगी. भारतीय टीम इस बार फिर से अपना ख़ितान बचाना चाहेगी.
कब हैं भारतीय टीम के मैच
भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है जबकि दूसरा मैच 21 जनवरी को मलेशिया के खिलाफ और आखिर मैच 23 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेला जायेगा.