Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2017 के बाद पहली बार किया जा रहा है, जिस वजह से सभी फैंस इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इसके आगाज से पहले ही एक 36 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से महज कुछ दिन पहले ही संन्यास को घोषणा कर दी है।
इस बल्लेबाज से किया संन्यास का ऐलान
दरअसल, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जिस बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान किया है वह श्रीलंका के 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) हैं। मालूम हो कि दिमुथ करुणारत्ने के लिए 6 फरवरी से होने जा रहा श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच उनके क्रिकेट करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे। चूंकि ओवरऑल उनका करियर काफी शानदार है।
6 फरवरी को अपना अंतिम मैच खेलेंगे करुणारत्ने
बता दें कि श्रीलंकाई दिग्गज दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मालूम हो कि यह मैच 6 फरवरी से गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका के एक प्रमुख अख़बार ‘डेली एफटी’ के अनुसार दिमुथ इस मैच के खत्म होने के कुछ समय बाद अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। दिमुथ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक श्रीलंका के लिए 99 टेस्ट और 50 वनडे खेले हैं।
99 टेस्ट और 50 वनडे खेल चुके हैं दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने अब तक श्रीलंका के लिए 99 टेस्ट खेले हैं और 6 फरवरी को होने जा रहा टेस्ट उनके करियर 100वां टेस्ट होने वाला है। इस दौरान उन्होंने 189 पारियों में 39.40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं। वहीं 50 वनडे में उन्होंने 31.33 की औसत से 1316 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 11अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कोच गंभीर की पर्ची निकला ये भारतीय खिलाड़ी, फ्लॉप होने के बावजूद खेलता रहा हर टी20 मैच