IPL 2025 का खुमार अब सभी पे चढ़ने वाला है. 2025 आईपीएल का मुकाबला 22 मार्च से शुरू हो रहा है. वहीं इसको लेकर टीम तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई की टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या खबर सामने आई है.
बुमराह ने दुबारा NCA का किया दौरा
मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपने इंजरी से झुझ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को लेकर अब ये खबर सामने आ रही है कि बुमराह पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने वाले हैं. दरअसल खबरों की माने तो जसप्रीत बुमराह दोबारा से NCA जा रहे हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले बुमराह दूसरी बार NCA जा रहे हैं. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह इस पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं. बुमराह के फैंस के फैंस के लिए ये खबर काफी दुखद है. इस पूरे आईपीएल में वो बुमराह की गेंदबाजी को मिस कर सकते हैं.
नहीं खेल पाएंगे मुकाबला
आपको बता दें कि पहले ये खबर चल रही थी कि बुमराह आईपीएल के कुछ मुकाबले मिस करने वाले हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें गेंदबाजी करने में फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी इंजरी को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. बता दें मुंबई का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के साथ होना है. ऐसे में मुंबई के लिए बुरी खबर ये है कि बुमराह इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
इसके साथ हार्दिक भी इस मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं तो ऐसे में मुंबई के लिए ये आईपीएल सीजन काफी मुश्किलों से भरा हुआ होने वाला है. हालांकि अभी तक इसको लेकर मुंबई ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. अब देखने वाली बात होगी कि इस बड़े नुकसान को मुंबई कैसे झेल पाती है.
ये भी पढ़ें : IPL भक्त निकला ये ऑलराउंडर, टीम इंडिया खेलने के लिए था अनफिट, अब अचानक हो गया फिट