Big shock to Team India and Mumbai Indians! After Champions Trophy-IPL, now Jasprit Bumrah will be out of England Test series as well

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे और चोटिल होने की वजह से वह अच्छे खासे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार वह चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कब तक वापसी कर सकते हैं।

लम्बे समय के लिए टीम से बाहर हुए Jasprit Bumrah

jasprit bumrah

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में ऐंठन हो गई है और इसके चलते वह ठीक-ठाक समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस इंजरी से पूरी तरह से फिट होने में उन्हें कम से कम 7-8 महीने का समय लग जाएगा और वह चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा आईपीएल व इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी मिस करेंगे।

जून में खेली जाएगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इससे पहले 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) और 21 मार्च के आसपास आईपीएल (IPL 2025) की शुरुआत होगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह साफ़ नहीं हो सका है कि उनकी इंजरी कितनी सीरियस है और वह कब तक वपसी करेंगे। लेकिन उनका टीम में न होना टीम के लिए काफी घाटे का सौदा है।

टीमों को होगा काफी नुकसान

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टीम इंडिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना उसके लिए काफी नुकसान वाली बात है। इसके अलावा अगर वह आईपीएल में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे तो मुंबई को भी काफी नुकसान होगा। चूंकि बुमराह मुंबई के फ्रंटलाइन बॉलर हैं। बीते कुछ सालों में जब-जब बुमराह टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले हैं तो उसे हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: RCB-MI-KKR के प्लेयर्स का दबदबा, तो CSK का एक भी खिलाड़ी नहीं, इंग्लैंड ODI सीरीज में ये 15 खिलाड़ी किये जा सकते हैं शामिल