हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टीम इंडिया इस समय ट्रांजीशन के फेज से गुजर रही है. किसी भी टीम के लिए ये सबसे मुश्किल दौर में से एक होता है. क्योंकि इस समय पुराने खिलाड़ी जा रहे होते है और नए खिलाड़ी टीम में आकर अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे होते है इस दौरान टीम को हार का समाना भी करना पड़ता है.
ऐसे में टीम को एक अच्छे कप्तान की जरुरत होती है जो कि टीम को इस मुश्किल समय से निकाल सकें और अपनी प्रदर्शन से टीम को अच्छा करने के लिए प्रेरित कर सकें. ऐसे में ही वाइट बॉल के इस समय के सबसे अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का अगला वाइट बॉल कप्तान बनाया जा सकता है.
Hardik Pandya बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया है, लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी में नतीजे टीम इंडिया के हक़ में नहीं आते है तो रोहित शर्मा से न केवल कप्तानी छीनी जा सकती है या उनको मजबूरन संन्यास भी लेना पड़ सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स और बीसीसीआई ने 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लीडरशिप में बदलाव कर सकते है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो हार्दिक पांड्या को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान बनाया जा सकता है.
रोहित का भविष्य जानना चाहेंगे सेलेक्टर्स
यहीं नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से उनका भविष्य से भी जानना चाहते है किवो 2025 के बाद अपने करियर को किस तरह से देखते है. हालंकि उनका पूरा भविष्य चैंपियंस ट्रॉफी के ऊपर निर्भर है. चैंपियंस ट्रॉफी अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो रोहित शर्मा 2027 तक वनडे कप्तान बनने की सोच सकते है वरना फैसला सेलेक्टर्स और बीसीसीआई को करना है जो कि हार्दिक को कप्तान बनाना चाहते है.
पहले भी कप्तानी कर चुके हैं हार्दिक
आपको बता दें, कि हार्दिक पांड्या इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है. वो साल 2022 में पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बने थे और उसके बाद उन्होंने लगभग एक साल तक टीम इंडिया की वाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तानी संभाली थी. हार्दिक ने भारत के लिए वनडे में 3 मैचों में कप्तानी की है जिसमें सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीँ उन्होंने 16 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है उसमें 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 5 मैचों में हार मिली है और 1 मैच टाई रहा है.