(India): एक समय था जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज हुआ करती थी लेकिन अब दोनों टीमें अब साल में एक मैच खेलने के लिए तरस जाती है। इसका मुख्य कारण है पाकिस्तान का आतंकवाद को पनाह देना।
दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने का नाम नहीं ले रहे है जिसकी वजह से अब दोनों टीमें आपस में मैच नहीं खेलती है। हालांकि अब कुछ ऐसा हुआ है कि दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट में 10–10 मैचों की सीरीज हो सकती है।
सकलैन मुश्ताक का मानना 10–10 मैचों की हो सीरीज

आपको बता दें, कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बोल फिर से बिगड़ गए है। उन्होंने इंडिया को चुनौती देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज होनी चाहिए। उन्होंने इस सीरीज में 10–10 मैच करने की बात कही है और उनका मानना है कि तब उसके बाद ही जाकर पता चलेगा कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी है और कौन सी टीम खराब है।
एक दशक से ज्यादा से दोनों टीमों ने नहीं खेली द्विपक्षीय सीरीज
Saqlain Mustaq said – “If India are truly a good team, play 10 Test Matches, 10 ODIs and 10 T20Is against us (Pakistan), and it will become clear which team is the Best. Then we will be able to give a solid answer to India & World Cricket as well”. (24 News). pic.twitter.com/EFrQEYh14s
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 2, 2025
आपको बता दें, कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2012–13 में हुई थी उसके बाद से दोनों टीमों के बीच कोई भी सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या फिर मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही भिड़ती है और उसमें भी ज्यादातर बार टीम इंडिया बाजी मार लेती है।
पहले राउंड से बाहर हुई पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान और दुबई में किया जा रहा है, जहां पर होस्ट नेशन पाकिस्तान की टीम पहले राउंड में ही अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
पाकिस्तान की टीम क्रिकेट में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है जहां पर उनकी टीम को कोई भी हराकर चला जा रहा है। एक तरफ पाकिस्तान के सितारे गर्त में है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया के सितारे बुलंदियों पर है और टीम इंडिया ने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट भी जीता था और एक बार फिर वो अपनी दावेदारी ठोक रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 5 आईसीसी टूर्नामेंट में 5 मुकाबले हुआ है जिसमें 1 बार पाकिस्तान जीती है और 4 मैच भारतीय टीम ने जीते है तो सकलैन मुश्ताक को बयान देने से पहले अपनी टीम के रिकॉर्ड उठाकर देख लेना चाहिए कि दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला होगा भी या सिर्फ बातें ही होंगी।
Also Read: ईशान किशन की चमकी किस्मत! चैंपियंस ट्रॉफी में इस चोटिल ओपनर को करेंगे रिप्लेस