Sanju Samson

Sanju Samson: अभी हाल ही में हुई भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज में टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने खूब वाह-वाही बटोरी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

संजू ने सीरीज के आखिरी मैच में शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके लिए वह मीडिया और फैंस पर खूब छाए रहे, जिसके बाद चयन समिति आगे के टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी के नाम पर विचार कर रही है। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर गावस्कर में संजू सैमसन की जगह तय!

Sanju Samson

न्यूजीलैेंड टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलना है, जिसके लिए संजू सैमसन के नाम की चर्चा तेज हो गई है। सैमसन के शानदार फॉर्म को देखते हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।

साथ ही इसमें अपनी जगह पक्की करने के लिए सैमसन पूरी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने 18 अक्टूबर से शुरु हो रहे फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानि रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी कमर कस ली है। वह रणजी में ट्रॉफी के दूसरे दौर में केरल के लिए खेलंगे। उनका यह मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ होगा।

‘टेस्ट क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाना चाहता हूं’- संजू सैमसन

संजू ने सीरीज के बाद तिरुवनंतपुरम के मीडिया से बात करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की कि वह आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। उनका मानना है कि वह खुद को केवल सफेद गेंद तक ही सीमित नहीं रख सकते, वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, इसीलिए वह रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैें।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) खेलने वाला है। जिसके लिए टीम को ऑस्ट्रेलिया टूर करना होगा। यह मुकाबला 22 नवंबर से शुरु होकर सात जनवरी तक चलेगा।

बांग्लादेश के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में संजू सैमसन एक अलग अवतार में नजर आए। उन्होंने टीम के लिए सीरीज में शानदार शतक जड़ा। इस सीरीज में संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 50 की औसत से 150 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 8 छक्के जड़े थे।

बात करें सैमसन के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो उन्होंने 29 पारियों में 22.84 की औसत से 594 रन बनाए हैं। साथ ही बात करें सैमसन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तो उन्होंने 64 मैचों में 38.96 की औसत से 3819 रन बनाए हैें।

यह भी पढ़ें: बच्चा होने के चलते दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह कप्तान तो ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान