IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 के आगाज से करीब 6 महीना पहले ही कई टीमों ने अपने कप्तान को बदल दिया है। आईपीएल 2025 से पहले जिन टीमों ने अपने कप्तानों को बदला है उनमें कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है। तो आइए जानते हैं कि आगमी सीजन में इन पांचों टीमों को लीड करने की जिम्मेदारी कौन संभाल सकते हैं।
IPL 2025 में कप्तानी करने दिखाई दे सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है और वह आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिखाई दे सकते हैं। खबरों की मानें तो आगामी सीजन में इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सुनील नरेन संभाल सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है और खबरें आ रही हैं कि यह टीम निकोलस पूरन को कप्तान बनाने वाली है। चूंकि लखनऊ ने पूरन को 18 करोड़ में रिटेन किया है और बीते सीजन वह उपकप्तान की भूमिका में दिखाई दिए थे।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
आगामी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स लीड करने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ निभाते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि इस टीम में अपने कप्तान के साथ ही साथ उपकप्तान को भी रिलीज कर दिया है। पंजाब ने आईपीएल 2025 से पहले शिखर धवन के साथ सैम कुरण को भी रिलीज कर दिया है। मौजूदा समय में इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं और वह स्मिथ को अपनी टीम का हिस्सा बनाते दिखाई दे सकते हैं। स्मिथ की कप्तानी और पोंटिंग की कोचिंग में इसी साल वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर टी20 लीग के दौरान ट्रॉफी उठाई थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)
आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। खबरों की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आगामी सीजन में केएल राहुल लीड करते दिखाई दे सकते हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार आरसीबी आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान राहुल पर भारी बोली लगा सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को लीड करने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं। चूंकि अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने साल 2020 आईपीएल सीजन में पहली बार फाइनल का सफर तय किया था। हालांकि ऐसा कुछ होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारत के परमानेंट ODI कप्तान का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने अपने चहेते को सौंपी जिम्मेदारी