Big surprise for Karun Nair, he can replace this injured opener in the Champions Trophy squad

Karun Nair: भारत के स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) बीते कुछ समय से लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बना रहे हैं और अब उन्हें इस दमदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है। हाल ही में आई खबर के अनुसार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें टीम के स्टार ओपनर की जगह मौका दिया जा सकता है, जोकि इस समय चोटिल चल रहा है।

Karun Nair को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

Karun Nair

बता दें कि करुण नायर (Karun Nair) को इंडिया के लिए खेले सालों हो गए हैं। वह आखिरी बार साल 2017 में इंडियन टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद वह न तो प्लेइंग 11 का हिस्सा बने और न ही टीम का। मगर अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वॉड का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है, क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं।

यशस्वी जायसवाल हुए चोटिल

मालूम हो कि यशस्वी जायसवाल को एंकल इंजरी हुई है और इसके चलते वह क्रिकेट से दूर हैं। इस वजह से बीसीसीआई उनकी जगह रेड हॉट फॉर्म में दिखाई दे रहे करुण नायर (Karun Nair) को टीम इंडिया में शामिल कर सकती है। ज्ञात हो कि करुण ने बीते विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 389.50 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने इस 50 ओवर टूर्नामेंट में कप्तान के प्रेसर में होने के बावजूद 779 रन बनाए थे।

करुण नायर में बनाए थे 779 रन

33 वर्षीय करुण नायर (Karun Nair) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैचों की 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 163* के बेस्ट स्कोर के साथ 5 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा था। इस बीच उन्होंने 124.04 के स्ट्राइक रेट से रन कुटा था, जोकि शायद ही कभी देखने को मिलता है। इस वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

कुछ ऐसी है मौजूदा टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व: यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: दुबई में सानिया मिर्ज़ा के साथ डिनर करते पकड़ा गया धोनी का जिगरी दोस्त, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर