फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ डेब्यू करेंगे पूरे 8 भारतीय खिलाड़ी 1

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है जबकि इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जायेगा. हर आईसीसी टूर्नामेंट की तरह इस बार भी कई खिलाड़ी पहली बार अपना आईसीसी इवेंट खेल रहे होंगे और उनका लक्ष्य दुनिया के सामने अपना नाम बनाने का होगा.

इस बार कई भारतीय खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे और उनका लक्ष्य भी अच्छा प्रदर्शन करने का होगा. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो 8 भारतीय खिलाड़ी जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है.

गिल खेलेंगे पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी

फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ डेब्यू करेंगे पूरे 8 भारतीय खिलाड़ी 2

दरअसल इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का आता है. गिल का ये चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू होगा,. वो इसके पहले वर्ल्ड कप खेल चुके है लेकिन अभी तक उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेला है, इसलिए ये उनका पहला चैंपियंस ट्रॉफी है और वो इसमें डेब्यू करते हुए आएंगे.

वहीँ ये चैंपियंस ट्रॉफी यशस्वी जायसवाल के लिए डेब्यू ही होगी, उन्होंने भी अभी तक आईसीसी ट्रॉफी में कोई मुकाबला नहीं खेला है. वो 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था.

दो वर्ल्ड कप खेलने वाले कुलदीप भी खेलेंगे पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी

वहीँ अभी तक दो बार वर्ल्ड कप खेल चुके कुलदीप यादव का भी ये पहला चैंपियंस ट्रॉफी है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी कई सालों के बाद वापस आ रही है इसलिए इस बार कई भारतीय खिलाड़ी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए दिखेंगे. कुलदीप ने दोनों वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदशन किया है और उनका लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा करने का होगा.

वहीँ वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से आग लगाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे. अय्यर ने वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर खेलते हुए भारत की तरफ से अभी तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से पहली बार खेलने वाले खिलाड़ी

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत. 

Also Read: पृथ्वी शॉ के साथ होती रही नाइंसाफी, तो अमेरिका नहीं बल्कि इस मुल्क हो जाएंगे रवाना, फिर वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट