Big update before Champions Trophy 2025, Indian captain Rohit Sharma may leave for Pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है. बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिसकी वजह से हाइब्रिड मॉडल लाया गया है, जिसके अनुसार भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे और बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे.

लेकिन अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान में भारतीय टीम के मैच न होने के बाद भी पाकिस्तान जा सकते है. बीसीसीआई के मना करने के बाद रोहित ऐसा कदम उठा सकते है इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जा सकते है.

Champions Trophy 2025 के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई बड़ी अपडेट, पाकिस्तान रवाना हो सकते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 1

दरअसल आपको बता दें, कि हर आईसीसी इवेंट या बाइलेटरल सीरीज के पहले कप्तान ट्रॉफी का अनावरण करते है जिसके लिए ख़बरें आ रही है कि रोहित शर्मा ट्रॉफी के अनावरण के लिए वो पाकिस्तान जा सकते है.

अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसीआई उन्हें ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराने के लिए पाकिस्तान जाने देने पर राजी होगी या फिर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फोटोशूट भी दुबई में हो सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द हो सकता हैं भारतीय टीम का ऐलान


हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, और न ही कप्तान का ऐलान हुआ है. रोहित की फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में काफी ख़राब चल रही है लेकिन वाइट बॉल में वो अच्छी फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वो ही कप्तान हो सकते हैं. वहीँ ख़बरों की मानें, तो टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम 19 जनवरी तक जारी की जा सकती है.

किसके खिलाफ हैं टीम इंडिया के मुकाबले

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी, जबकि उनका दूसरा मैच 23 फरवरी को उनके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेला जाना है और आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला जायेगा.

Also Read: CSK से मुंबई इंडियंस में गया ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी नहीं बदली किस्मत, इंग्लैंड टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका