Big update in the middle of Champions Trophy, Gujarat Titans veteran refuses to captain

Gujarat Titans: इस समय दुबई और पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेली जा रही है और इसका फाइनल 9 मार्च को होने वाला है। इसके बाद 22 मार्च से आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत होने वाली है।

हालांकि इससे पहले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के दिग्गज ने कप्तानी करने से साफ़ इनकार कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और अब कौन खिलाड़ी कप्तानी करता दिखाई दे सकता है।

Gujarat Titans के दिग्गज ने किया कप्तानी से इनकार

jos buttler

बता दें कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के जिस दिग्गज ने कप्तानी करने से इनकार कर दिया है वह कोई और नहीं बल्कि जोस बटलर हैं। दरअसल, बटलर इसी साल जीटी का हिस्सा बने हैं और उनके टीम में शामिल होने की वजह से सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। मगर अचानक अब उन्होंने अपने देश की टीम यानी इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करने से मना कर दिया है। उन्होंने यह फैसला अचानक चैंपियंस ट्रॉफी के बीच लिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच जोस बटलर ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल, जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रही है। उनकी अगुवाई में यह टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक भी मैच नहीं जीत सकी है। इस वजह से उन्होंने कप्तान का पद छोड़ दिया है। हालांकि अभी उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। मगर अब इस टीम की कप्तानी करते दिखाई नहीं देंगे।

कुछ ऐसा है जोस बटलर का कप्तानी रिकॉर्ड

34 वर्षीय जोस बटलर के ओवरऑल कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी दमदार रहा है। वह इंग्लिश टीम को 2022 का टी20 वर्ल्ड कप जीता चुके हैं। अब तक उन्होंने 95 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उनकी कप्तानी में इस टीम ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है और 47 में हार का स्वाद चखा है। उनके लीडरशिप में इस टीम को 4 मैचों में कोई रिज्लट नहीं मिला है। इनका विनिंग पर्सेंटेज 46.31 का है।

यह भी पढ़ें: सीखना चाहिए बटलर से.. नंबर 1 का ढीढ है ये खिलाड़ी, टीम को हरवाए लगातार 6 मैच, फिर भी नहीं छोड़ रहा कप्तानी