IND vs ENG

IND vs ENG: अभी हाल ही में टीम इंडिया को ऑसट्रेलिया के सामने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर खबर आने लगी थी कि अब दोनों खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का अंत कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि अब रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ी जून 2025 में होने वाले इंग्लैंड सीरीज के बाद के संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

टीम के सीनियर प्लेयर का फ्लॉप शो

Rohit-Virat

अभी हाल  ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत की हार के बाद से टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सवाल उठ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का इस सीरीज में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा। बता दें रोहित ने इस सीरीज में 5 पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं और विराट की बात की जाए तो उन्होंने इस सीरीज की 9 पारियों में 190 रन ही बनाए हैं, जिसमें  से पारी में कोहली ने शतक जड़ा था।

दोनों खिलाड़ियों की खराब प्रदर्शन पर उनके संन्यास की खबर चल रही है। इससे पहले भी टीम ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें किवी की टीम ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया था। भारत को उसके ही घर में 3-0 से मात देना बहुत दैरान करने वाला था। इसके बाद से टीम को खूब ट्रोल किया गया था।

चैंपिंयंस ट्रॉफी की अगुवाई करेंगे रोहित शर्मा

खबर आ रही कि दोनों खिलाड़ी बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने IANS बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की अगुवाई करेंगे। बतौर सीनियर प्लेयर रोहित और विराट टीम का हिस्सा होंगे साथ  ही रोहित शर्मा टीम के कप्तान हो सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के साथ टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी।

IND vs ENG के बाद रोहित-विराट करेंगे संन्यास का ऐलान!

बता दें खबर आ रही है कि इसके बाद  रोहित-विराट इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। साथ सूत्र ने यह भी बताया कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी और जून में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज के बाद दोनों दिग्गज अपने टेस्ट करियर का अंत कर सकते हैं। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए लॉर्ड्स जाएंगे ये 18 भारतीय खिलाड़ी! रोहित फिर कप्तान, बुमराह उपकप्तान