Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान क्रिकेट का काला दिन, बाबर आजम की इस छोटी सी गलती के चलते बांग्लादेश ने ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हराया

Black day of Pakistan cricket, due to this small mistake of Babar Azam, Bangladesh defeated in the historic test match.

बाबर आजम (Babar Azam): बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची हुई है। पहला टेस्ट मुकाबला 21 अगस्त से खेला जा रहा था। जिसमें बांग्लादेश ने मेजबान को बुरी तरह हराया है। पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की एक छोटी सी गलती के चलते पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टेस्ट मुकाबला हारना पड़ा है। पहले टेस्ट मुकाबले का नतीजा 5वें दिन आया। हालांकि, एक समय पर यह मुकाबला ड्रा होता दिख रहा था। लेकिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हार के मुँह में धकेल दिया।

बांग्लादेश ने जीता मुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट का काला दिन, बाबर आजम की इस छोटी सी गलती के चलते बांग्लादेश ने ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हराया 1

बांग्लादेश टीम पहले टेस्ट मुकाबले में एक समय पर मुकाबला हार रही थी। लेकिन टीम ने मेजबान देश को पछाड़ा और मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम पहली पारी में 448/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और पहली पारी में 117 रनों की बढ़त हासिल कर ली। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में महज 146 रनों पर ही सिमट गई और बांग्लादेश के सामने 30 रनों का टारगेट रखी। 30 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 10 विकेट से आसानी से मुकाबला जीत लिया।

Babar Azam की गलती के चलते हारी पाक टीम!

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया। हालांकि, इस मुकाबले में पाक टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) कुछ खास नहीं कर पाए। जिसके चलते पाकिस्तान को अपने घर पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। बाबर आजम दोनों ही पारियों में खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

बता दें कि, बाबर आजम पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। जबकि दूसरी पारी में भी वह 0 रन पर ही आउट हो जाते। लेकिन विकेटकीपर ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद भी बाबर आजम ने खराब शॉट खेला और 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जिसके चलते पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप बिखर गई और टीम ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश ने बनाई बढ़त

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब बांग्लादेश टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। रावलपिंडी के मैदान पर बांग्लादेश के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते टीम पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान पर ही खेला जाना है।

Also Read: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कमजोर टीम इंडिया घोषित! पृथ्वी शॉ-ईशान किशन की वापसी, गिल पहली बार कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!