Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 3.5 साल बैन झेलने वाले खिलाड़ी को मौका

Board announces team for New Zealand test series, player who faced 3.5 years ban gets chance

New Zealand test series: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दे इस टीम में कुछ नए चेहरों के साथ-साथ पुराने अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी देखने को मिली है। सबसे बड़ी खबर यह है कि जिस खिलाड़ी की वापसी हुई है उसपर तीन साल छह महीने का बैन लगाया गया था।  कौन है वो खिलाडी आइये जानते है।  

ब्रेंडन टेलर की संभावित वापसी

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 3.5 साल बैन झेलने वाले खिलाड़ी को मौका 1हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है, उनका नाम ब्रेंडन टेलर है। दरअसल, उनके ऊपर साल 2022 में ICC ने भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के उल्लंघन के कारण तीन साल छह महीने का प्रतिबंध लगाया था। लेकिन अब यह प्रतिबंध अब समाप्त होने वाला है और ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड उन्हें सीधे स्क्वॉड में जोड़ सकता है, जिससे वे पहले टेस्ट में मैदान पर उतर सकते हैं। बता दे टेलर जिम्बाब्वे के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उनकी वापसी टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी। उनकी मौजूदगी ज़िम्बाब्वे टीम को न सिर्फ अनुभव देगी बल्कि मध्यक्रम को स्थिरता भी मिलेगी।

Also Read : इंग्लैंड पहुंचे ऋतुराज गायकवाड़ ने खेलने से किया मना, डेब्यू से पहले ही नाम ले लिया वापिस

टेस्ट सीरीज की पृष्ठभूमि

बता दे यह सीरीज न्यूजीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच 2016 के बाद पहली टेस्ट भिड़ंत होगी। याद दिला दे उस सीरीज में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया था। वहीं दोनों टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे, जहां की पिचें आमतौर पर धीमी होती हैं और तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होतीं। साथ ही यह टेस्ट सीरीज वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)चक्र का हिस्सा नहीं है, लेकिन फिर भी यह ज़िम्बाब्वे के लिए घरेलू हालात में प्रदर्शन सुधारने का एक अहम मौका है।

बेन कुर्रन की वापसी और टीम में बदलाव

इसके अलावा टीम में एक और अहम वापसी बेन कुर्रन की हुई है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वार्म-अप मैच में हाथ फ्रैक्चर करवा बैठे थे। बता दे अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। दरअसल, टीम में कुल चार बदलाव किए गए हैं। बता दे सिकंदर रज़ा, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में व्यस्त थे, टीम में लौट आए हैं।

रॉय काइया और तानुनुर्वा माकोनी को भी फिर से टीम में जगह दी गई है। वहीं दूसरी ओर, टकुड़ज़वान्शे कैइतानो, प्रिंस मसवाउरे, वेस्ली मधेवेरे, और कुंडाई माटिगीमू को टीम से बाहर कर दिया गया है। खासकर माटिगीमू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इस बार उन्हें भी मौका नहीं मिला है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट और पिच की भूमिका

तो वहीं गेंदबाजी की कमान इस बार भी अनुभवी तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ाराबानी के हाथ में होगी। हालांकि हैरानी की बात ये है कि रिचर्ड नगारवा, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पीठ की चोट से जूझ रहे थे और अब टी 20 ट्राई-सीरीज़ में खेल भी रहे हैं, उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।

ज़िम्बाब्वे टेस्ट स्क्वॉड (न्यूजीलैंड सीरीज के लिए):

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तानाका चिवांगा, बेन कुर्रन, ट्रेवर ग्वांडु, रॉय काइया, तानुनुर्वा माकोनी, क्लाइव माडांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाड्जा, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रज़ा, तफाद्ज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स

17
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : 7 ऑलराउंडर, 2 बल्लेबाज, तो 2 गेंदबाजों को भी मौका, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 तैयार

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!